डीएनए हिंदी: राजस्थान के पाली में सोमवार सुबह बांद्रा जोधुपर सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा सुबह करीब साढ़े तीन बजे राजकियावास और बोमाद्रा सेक्शन के बीच हुआ. मौके पर चीख पुकार मच गई. हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. वहीं रेलवे अधिकारियों ने रेल हादसे की जानकारी लगते ही जोधपुर से एक रिलीफ ट्रेन को रवाना कर दिया. महाप्रबंधक उत्तर प्रश्चिमी रेलवे एव अन्य अधिकारी रेलवे के जयपुर मुख्यालय कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. जल्द ही अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच सकते हैं.
Pali, Rajasthan | 8 coaches of Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express train derailed between Rajkiawas-Bomadra section of Jodhpur division at 3.27am today. No casualty reported. An accident relief train has been dispatched from Jodhpur by Railways:CPRO, North Western Railway
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 1, 2023
किसी के हताहत की खबर नहीं
ट्रेन हादसे को लेकर उत्तर प्रश्चिम रेलवे सीपीआओ ने बताया कि बचाव और राहत कार्य तेजी से चल रहा है. बांद्रा टर्मिनल से जोधपूर सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेल के पटरी से उतरने के चलते 11 डिब्बे प्रभावति हुए थे. अभी तक किसी के हताहत की कोई खबर नहीं है. उच्च अधिकारियों सूचना मिलते ही घटना संज्ञान लेते हुए यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई. ताकि वे अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच सकें. घायल यात्रियों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Helpline numbers for passengers & concerned family members:
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) January 2, 2023
For Jodhpur: 02912654979, 02912654993, 02912624125, 02912431646
For Pali Marwar: 02932250324
Passengers and their families can also contact- 138 and 1072- for any information: CPRO, North Western Railway pic.twitter.com/sLow9bbIOf
हेल्पलाइन नंबर किए जारी
ट्रेन हादसे का पता लगते रेलवे द्वारा यात्रियों को डिब्बों से निकालने के साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि यात्री के परिजन रेल हादसे की खबर जानकर पैनिक न हो. वह अपने परिजनों की जानकारी लें सकें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.
जोधपुर के हेल्पलाइन नंबर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़ के हेल्पलाइन नंबर
0293- 2250324
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Train Accident: राजस्थान में पटरी से उतरी बांद्रा जोधुपर सूर्यनगरी एक्सप्रेस रेल, मौके पर मची चीख पुकार कई यात्री घायल