डीएनए हिंदी: कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्कूली बच्चों के बैग अचानक चेक (School Bag Check) किए गए. फिर बच्चों के बैग से जो चीजें निकलीं वह देख सब हैरान रह गए. 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के बैग से सिगरेट के पैकेट, कंडोम, लाइटर और गर्भ निरोधक गोलियां (Contraceptive Pills) मिलीं. बाद में पता चला कि अचानक ही बेंगलुरु शहर के कई स्कूलों में बच्चों के बैग चेक गिए. इस चेकिंग का उद्देश्य था कि बच्चों को स्कूल में मोबाइल फोन लाने से रोका जा सके. स्कूल में मोबाइल फोन लाने की शिकायतें आने के बाद इस तरह का कदम उठाया गया था.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, असोसिएटेड मैनेजमेंट ऑफ प्राइमरी ऐंड सेकेंडरी स्कूल्स इन कर्नाटक (KAMS) ने स्कूलों से कहा है कि वे बच्चों के बैग चेक करें. इसके लिए यह भी कहा गया है कि बच्चों के बैग की सरप्राइज चेकिंग की जाए. एक स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि कुछ स्कूलों ने पैरेंट टीचर मीटिंग बुलाई तो बच्चों के पैरेंट्स भी यह जानकर हैरान रह गए कि उनके बच्चे ऐसी चीजें लेकर स्कूल आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें- Hijab पहनाकर ही मानेगा कर्नाटक वक्फ बोर्ड! अब अपना पैसा लगाकर स्कूल खोलने की तैयारी

अभिभावकों को जारी किए गए नोटिस
बच्चों के बैग से ऐसी चीजें निकलने के बाद उन्हें काउंसलिंग की सलाह दी गई है. इस बारे में बच्चों के पैरेंट्स को भी नोटिस जारी किए गए हैं. फिलहाल के लिए बच्चों को स्कूल से सस्पेंड नहीं किया गया है. प्रिंसिपल ने मीडिया से बताया, 'वैसे तो हमारे स्कूलों में काउंसलिंग सेशन होते हैं लेकिन हमने बच्चों के पैरेंट्स के कहा है कि वे बच्चों के लिए बाहर से भी मदद मांगें. बच्चों को इसके लिए 10 दिन का समय भी दिया गया है.'

यह भी पढ़ें- 500 मजदूरों के खून से सने हैं कतर के स्टेडियम, क्या तभी हो रहा है फीफा वर्ल्ड कप में इतना बवाल?

चेकिंग के बाद बताया गया कि 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की के बैग से कंडोम के पैकेट निकले. लड़की से जब इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसके दोस्तों ने बैग में रख दिया. बताया गया है कि बेंगलुरु के 80 पर्सेंट स्कूलों में बच्चों के बैग चेक किए गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
surprise bag check at bengaluru school condoms contraceptive pills recovered
Short Title
Bengaluru के स्कूल में बच्चों के बैग से निकले कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां, फटी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सांकेतिक तस्वीर
Caption

सांकेतिक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

स्कूल में बच्चों के बैग से निकले कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां, हैरान रह गए टीचर्स