सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन (Bulldozer Action) को अवैध बताते हुए अहम फैसला दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद अलग-अलग दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आ रही है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फैसले की सराहना करते हुए बीजेपी (BJP) के लिए इसे करारा जवाब करार दिया है. कानपुर के सीसमऊ में चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) का बुलडोजर अब गैराज में खड़ा होगा.
बीजेपी का बुलडोजर अब गैराज में खड़ा होगा
अखिलेश यादव ने सीसमऊ में चुनावी रैली के दौरान सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का फैसला जनता के पक्ष में आया है. हम इसका स्वागत करते हैं. सपा सुप्रीमो ने कहा, 'बीजेपी का बुलडोजर अब हमेशा के लिए गैराज में खड़ा होगा. अब किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा. सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हम स्वागत करते हैं. बीजेपी की बांटने वाली विभाजनकारी नीति के लिए यह बड़ी हार है.'
यह भी पढ़ें: बुलडोजर एक्शन पर SC का बड़ा फैसला, कहा- सरकारी ताकत का दुरुपयोग न हो
उन्होंने सीसमऊ की जनता से इरफान सोलंकी की पत्नी को भारी मतों से जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों की बांटने की राजनीति है. इरफान जल्द जेल से रिहा होंगे और आपके लिए काम करेंगे. हमने उनकी पत्नी को टिकट दिया है और वो यहां से रिकॉर्ड मतों से जीतेंगी.
यह भी पढ़ें: Meerapur bypoll: मुस्लिम वोटों के बंटने से किसका होगा फायदा? NDA ने बनाया नया सियासी समीकरण
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Supreme Court के फैसले पर बोले Akhilesh Yadav, 'गैराज में खड़ा होगा BJP का बुलडोजर'