इस वक्त देश की राजनीति में मुफ्त योजनाओं की बाढ़ सी आई हुई है. दिल्ली चुनाव में भी बीजेपी, आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस तीनों ने ही महिलाओं के खाते में कैश ट्रांसफर का वादा किया था. केंद्र और राज्य सरकारों की मुफ्त राशन योजना (Free Ration) के साथ लाडली बहन, किसान सम्मान निधि और ऐसी दूसरी योजनाओं से खाते में सीधे रकम ट्रांसफर हो रही है. ये योजनाएं चुनावी सफलता भले ही दे रही हों, लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इन पर सख्त टिप्पणी की है.
सुप्रीम कोर्ट ने शहरी क्षेत्रों में बेघर लोगों के आश्रय के अधिकार से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए फ्रीबीज पर सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा कि लोगों को मुफ्त में राशन मिल रहा है और खाते में बिना काम किए पैसा आ रहा है. इस वजह से लोग काम नहीं करना चाह रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Sikh Riots: सिख दंगा मामले में बड़ा फैसला, 2 सिखों की हत्या में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार
सुप्रीम कोर्ट ने फ्रीबीज पर की अहम टिप्पणी
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने शहरी बेघरों से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान अहम टिप्पणी की है. दो जजों की बेंच ने कहा कि हम आपकी चिंता समझते हैं कि बेघर लोगों के लिए आपकी तकलीफ है. पीठ ने कहा, 'दुर्भाग्य से लोग काम नहीं करना चाह रहे हैं, क्योंकि चुनावों से पहले फ्री योजनाओं का ऐलान होता है. लोगों को मुफ्त में राशन और पैसा मिल रहा है.' कोर्ट ने बेघर लोगों के बारे में कहा कि बेहतर होगा कि इन लोगों को मुख्यधारा में लाया जाए और राष्ट्र निर्माण से जोड़ा जाए.
यह भी पढ़ें: पुलिस की FIR पर AAP MLA Amantullah Khan की सफाई, 'अपनी गलती छिपाने के लिए मुझ पर झूठा केस'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मुफ्त योजनाओं पर भड़की सुप्रीम कोर्ट
Supreme Court की फ्रीबीज पर सख्त टिप्पणी, 'लोग काम नहीं करना चाहते, क्योंकि फ्री राशन और पैसा मिल रहा'