पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए दाखिल याचिका खारिज कर दी गई है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को हाई कोर्ट जाने का निर्देश देते हुए कहा है कि अगर जरूरत हुई, तो हम इस मामले की सुनवाई करेंगे. याचिकाकर्ता ने सर्वोच्च अदालत में दलील देते हुए कहा था कि यह मामला मणिपुर की तरह का है. जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट ने उस मामले में दखल दिया था वैसा ही हस्तक्षेप यहां भी जरूरी है. इसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि इस मामले की तुलना मणिपुर से नहीं की जा सकती है. जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस आवश्यकता महसूस करें, तो विशेष बेंच बना सकते हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने संदेशखाली हिंसा संबंधी याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अगर जरूरत हुई, तो हाई कोर्ट विशेष पीठ का गठन करेगा. चयाचिकाकर्ता के वकील, जस्टिस और पश्चिम बंगाल सरकार के वकील के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई. याचिकाकर्ता ने हिंसा में टीएमसी नेता के शामिल होने का आरोप लगाया. इसके जवाब में कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट मामले की सुनवाई के लिए सक्षम है.


यह भी पढ़ें: 'रिटर्निंग ऑफिसर पर चले केस', चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर SC की सख्त टिप्पणी


जस्टिस नागरत्ना ने की अहम टिप्पणी
मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस नागरत्ना ने कहा कि हाई कोर्ट इस मामले में संज्ञान ले चुका है. सीधे सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई की आवश्यकता नहीं है. अगर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को जरूरत लगेगी तो वह विशेष बेंच का गठन कर सकते हैं. हम देखेंगे और अगर जरूरी लगा तो हस्तक्षेप करेंगे. बेंच ने यह भी कहा कि अगर एसआईटी गठन या फिर सीबीआई जांच की जरूरत होगी, तो हाई कोर्ट उसके लिए आदेश देने में सक्षम है. पश्चिम बंगाल सरकार के वकील ने भी तेजी से कार्रवाई की बात कही.


यह भी पढ़ें: हेमंत सोरेन की तरह ही क्या होगा अरविंद केजरीवाल का हश्र? दिल्ली के सीएम ED का समन


TMC नेता पर है हिंसा का आरोप 
TMC के नेता शेख शाहजहां पर आरोप है कि कुछ दिन पहले उसको एक मामले में ED पकड़ने गई थी तो जांच टीम पर हमला किया गया था. संदेशखाली में महिलाओं ने स्थानीय तृणमूल नेता शेख शाहजहां, उसके सहयोगी तृणमूल नेता शिबू हाजरा और उत्तम सरदार पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. टीएमसी नेता और उसके सहयोगियों पर जमीन कब्जाने का आरोप भी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
supreme court reject plea on sandeshkhali violence directs to approach calcutta high court west bengal
Short Title
संदेशखाली हिंसा की मणिपुर से तुलना पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, सुनवाई से भी किया इनक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SC On sandeshkhali violence
Caption

SC On sandeshkhali violence

Date updated
Date published
Home Title

संदेशखाली हिंसा की मणिपुर से तुलना पर SC नाराज, सुनवाई से भी इनकार

 

Word Count
428
Author Type
Author