डीएनए हिंदी: सुप्रीम कोर्ट में आज कई बड़े मामलों में सुनवाई और फैसले का दिन है. महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे बनाम उद्धव ठाकरे की लड़ाई, अबु सलेम की आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ याचिका और विजय माल्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. उद्धव ठाकरे गुट को उम्मीद है कि उनके पक्ष में फैसला आएगा और शिवसेना पर उनका दावा सही साबित होगा. दूसरी तरफ, किंगफिशर एयरलाइंस के 9,000 करोड़ रुपये के घोटाले के मामले में फरार चल रहे कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ भी आज फैसला सुनाया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के विवाद में सभी याचिकाओं पर आज एकसाथ सुनवाई की जाएगी. एक याचिका में एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने के फैसले को भी चुनौती दी गई है. आपको बता दें कि शिवसेना से बगावत करने वाले एकनाथ शिंदे को बीजेपी के सहयोग से मुख्यमंत्री बनाया गया था और उद्धव ठाकरे सीएम पद से इस्तीफा देने को मजबूर हो गए थे.

यह भी पढ़ें- चीन की मंदारिन भाषा के जानने वालों को अफसर बनाएगी इंडियन आर्मी, जानिए क्या है प्लान

एकनाथ शिंदे बनाम उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के 30 जून के उस फैसले का विरोध किया है जिसमें उन्होंने शिवसेना विधायकों के गुट को बीजेपी के साथ सरकार बनाने की अनुमति दे दी थी. इस याचिका में कहा गया है कि राज्यपाल का यह फैसला असंवैधानिक है क्योंकि ये विधायक बीजेपी में शामिल नहीं हुए हैं. इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट को आज सुनवाई करनी है.

यह भी पढ़ें- Sri Lanka की मदद के लिए राजीव गांधी ने भेजी थी सेना, इसी फैसले ने ले ली उनकी जान

विजय माल्या के खिलाफ आएगा फैसला
फरार चल रहे कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ भी आज फैसला आना है. दिवालिया हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स के 9,000 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड केस में विजय माल्या को दोषी पाया गया है. इस मामले में जस्टिस यू यू ललित की बेंच अपना फैसला सुनाएगी. 10 मार्च को इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.

अबू सलेम ने आजीवन कारावास की सजा को दी है चुनौती
गैंगस्टर अबू सलेम ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी आजीवन कारावास की सजा के खिलाफ याचिका दायर की है. 1993 के मुंबई बम धमाकों में अबू सलेम को दोषी पाया गया है. अबू सलेम ने अपनी याचिका में कहा है कि उसे 25 साल से ज्यादा की सजा नहीं हो सकती क्योंकि साल 2002 में उसके प्रत्यर्पण के बाद भारत ने पुर्तगाल को भरोसा दिया था. इसी मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
supreme court hearing eknath shinde vs uddhav thackeray vijaya mallya case and abu salem
Short Title
सुप्रीम कोर्ट में आज इन बड़े मामलों में होगी सुनवाई
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सुप्रीम कोर्ट
Caption

सुप्रीम कोर्ट

Date updated
Date published
Home Title

Uddhav Thackeray बनाम एकनाथ शिंदे, विजय माल्या, अबु सलेम, जानिए किन बड़े मामलों में सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई