डीएनए हिंदीः शिवसेना (ShivSena) के चुनाव चिह्न को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है. कोर्ट में शिवसेना के उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट इस मामले में आज फैसला सुना सकता है. 7 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने इस मामले की सुनवाई की थी. बता दें कि उद्धव और एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) दोनों ही गुट पार्टी सिंबल पर अपना दावा जता रहे हैं. 

संविधान पीठ को भेजा गया था मामला 
बता दें कि सीजेआई ने इस मामले को तीन जजों की संविधान पीठ के पास भेज दिया था. इसके बाद मामले की सुनवाई संविधान पीठ ने की. 7 सितंबर को इस मामले में सुनवाई की गई. इसमें जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि आप अपनी ऊर्जा को 27 सितंबर तक बचा कर रखें. कोर्ट में आज इस मामले की दोबारा सुनवाई हो रही है. कोर्ट ने दोनों पक्षों से संक्षिप्त में दलीलें मांगी थी. 

ये भी पढ़ेंः PFI के ठिकानों पर दिल्ली समेत 8 राज्यों में छापेमारी, NIA की हिरासत में 150 से अधिक लोग

शिंदे ने की थी बगावत 
एकनाथ शिंदे ने तत्कालीन सीएम उद्धव ठाकरे से बगावत कर महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी. इसके बाद शिंदे गुट के 16 विधायकों की अयोग्यता,एकनाथ शिंदे को सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की ओर से मिले निमंत्रण,नए स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया और पार्टी पर अधिकार जैसे मामले हैं.उधर, चुनाव आयोग एकनाथ शिंदे गुट के शिवसेना पर दावे को लेकर सुनवाई कर रहा है. उद्धव ठाकरे गुट चुनाव आयोग की इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग कर रहा है. वहीं शिंदे गुट कार्रवाई रोके जाने की मांग का विरोध कर रहा है. उसका कहना है कि आयोग अपना संवैधानिक दायित्व निभा रहा है. इसी मांग पर आज सुप्रीम कोर्ट  फैसला सुना सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Supreme Court can order today on Shiv Sena election symbol Uddhav faction this demand
Short Title
शिवसेना के चुनाव चिह्न पर आज आ सकता है फैसला, उद्धव ठाकरे ने की यह मांग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court Of India
Caption

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति से जुड़ी फाइल मंगाई है. 

Date updated
Date published
Home Title

किसकी होगी शिवसेना? उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट से क्यों की ऐसी मांग