नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) का पृथ्वी पर लौटने का सफर शुरू हो चुका है. मंगलवार सुबह 10:30 के करीब उनका स्पेसक्राफ्ट SpaceX ड्रैगन इंटरनेशनल स्पेस सेंटर से धरती की ओर रवाना हो चुका है. बुधवार (19 मार्च) सुबह  03:27 बजे सुनीता का एयरक्राफ्ट धरती पर लैंड करेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी सामने आई है.

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने पीएम मोदी की ओर से सुनीता विलियम्स को लिखी चिट्ठी को शेयर किया है. मंत्री ने लिखा, 'पूरी दुनिया सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है, ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की इस बेटी के लिए अपनी चिंता इस तरह व्यक्त की है. पीएम मोदी ने अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से सुनीता विलियम्स को भेजे अपने पत्र में कहा, 'भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिल के करीब हैं.'

अगर मौसम अनुकूल रहता है तो शाम तक इसके फ्लोरिडा के तट पर उतरने की संभावना है. बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से 5 जून 2024 को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे. दोनों एक सप्ताह के लिए ही अंतरिक्ष गए गए थे, लेकिन स्पेस एयरक्राफ्ट से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण वे लगभग 9 महीने से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए थे.

विलियम्स और विल्मोर को लेने पहुंचा था यान
16 मार्च को विल्मोर और विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए ‘स्पेसएक्स’ का यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया था. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में NASA से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं. वे दोनों सैन्य पायलट हैं. इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं.

विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और इसके बाद एक के बाद एक चारों नए यात्री अंदर आए. अंतरिक्ष में पहले से मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने नए साथियों का स्वागत उनसे गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया. विलियम्स ने ‘मिशन कंट्रोल’ से कहा कि यह एक शानदार दिन है. अपने दोस्तों को यहां देखकर बहुत खुशी हुई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
Sunita Williams is returning to Earth from space after 9 months PM Modi wrote letter to her nasa
Short Title
9 महीने बाद अंतरिक्ष से धरती पर उतरेंगी सुनीता विलियम्स
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sunita Williams
Caption

Sunita Williams

Date updated
Date published
Home Title

'भले आप हजारों मील दूर, लेकिन हमारे दिल के करीब', अंतरिक्ष से लौट रहीं Sunita Williams को PM मोदी की चिट्टी

Word Count
396
Author Type
Author