डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी मे हुए 20 वर्षीय युवती के एक्सीडेंट की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है. युवती का शव क्षत- विक्षत और नग्न अवस्था में पाया गया था. इस मामले में अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शलिनी सिंह को निर्देश दिया कि वे जल्द रिपोर्ट तैयार करें और उचित कार्रवाई करें. गृहमंत्री खुद इस केस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इस केस में 3 डॉक्टरों के पैनल ने मृतक का पोस्टमार्टम करीब एक घंटे में किया है. इस पैनल को डॉ.उपेंद्र किशोर लीड कर रहे हैं. 

बता दें कि कंझावला केस में पुलिस ने मृतक लड़की की स्कूटी जिस जगह से बरामदगी की है वह जगह आरोपी बीजेपी नेता मनोज मित्तल की राशन की दुकान के नजदीक है. इस जगह से महज 100 मीटर दूरी पर आरोपी मनोज मित्तल की राशन की दुकान है. वहीं उसी रात मनोज मित्तल की दुकान के नजदीक ही बलेनो कार और स्कूटी दोनों ही देखी गई थीं जो कि किसी साजिश का संकेत दे रहे हैं. 

Video: Target Hindu Killing- Kashmir में हिंदुओं की हत्या पर ये क्या बोल गईं महबूबा मुफ्ती

पुलिस ने की लापरवाही

इस मामले में पुलिस की कई लापरवाही भी सामने आई हैं. इसमें से एक यह भी है कि पुलिस ने अभी तक हादसे के चश्मदीद से संपर्क नहीं किया है. इस घटना के चश्मदीद दीपक ने दहिया ने बताया कि पुलिस ने अब तक उससे कोई संपर्क नहीं किया है. घटना के चश्मदीद से अब तक पुलिस मिली नहीं है. पुलिस स्टेशन कंझावला के पास है दीपक की दुकान है और उसने यह पूरी घटना लाइव देखी थी. 

इसके पहले भी मृतक युवती के मां समेत सभी परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. मृतक युवती की मां रेखा ने कहा है कि शनिवार रात नौ बजे उससे बात की थी और पूछा था कि वह कब लौटेगी. उसने कहा कि वह थोड़ी देर में घर आ जाएगी. उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता कि क्या हुआ. उन्होंने कहा कि पुलिस कुछ नहीं कर रही है, बस इसे एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश कर रही है.

Punjab CM भगवंत मान के घर के पास से मिला बम, चंडीगढ़ में हाई अलर्ट

फांसी की उठी मांग

बता दें कि इस घटना को लेकर लोगों में एक आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फांसी तक की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को शर्मनाक बताया है औऱ दोषिय़ों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने ट्वीट करके आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे चुके हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sultanpuri kanjhawala accident case amit shah seeks detailed report 3 doctors will do post mortem
Short Title
Kanjhawala Accident Case: गृहमंत्री अमित शाह ने मांगी कंझावाला हादसे की रिपोर्ट
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sultanpuri kanjhawala accident case amit shah seeks detailed report 3 doctors will do post mortem
Caption

कंझावला केस के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Date updated
Date published
Home Title

गृहमंत्री अमित शाह ने मांगी कंझावाला हादसे की रिपोर्ट, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ