Sultanpur Crime Crime: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सुल्तानपुर में प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्या के बाद प्रेमिका के पास आरोपी बैठा रहा. हत्या करने की वजह सिर्फ इतनी थी कि प्रेमिका ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया था. इससे नाराज होकर रविवार रात 2 बजे प्रेमी कुल्हाड़ी लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा. आवाज लगाने पर प्रेमिका ने दरवाजा खोला. घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. मां की चीख सुनकर 6 साल का बेटा जागा तो दरिंदे ने उसके भी हाथ काट दिए.
घटना करौदीकला थाना के गजेंद्रपुर गांव की बताई जा रही है. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस घटना के पीछे कारणों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, करौंदी कला थाना क्षेत्र के गजेंद्र पुर गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद गुजरात में नौकरी करता है और उसकी पत्नी हौसिला देवी (40) अपने तीन बच्चों के साथ गांव में रहती है.
अवैध संबंधों का था मामला?
पुलिस के मुताबिक, हौसिला देवी का गुजरात में काम करता है. इसी बीच कथित तौर पर गांव के ही व्यक्ति बिंदे के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया और पिछले दो वर्षों से दोनों के बीच फोन पर बातचीत चल रही थी. उन्होंने बताया कि हाल में बिंदे और हौसिला के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई और उसने बिंदे का फोन उठाना बंद कर दिया. दोनों एक-दूसरे से बात करते हैं इसकी सूचना हौसिला के मायके वाले और गांव वालों को भी हो गई थी. ऐसे में हौसिला ने बिंदे से बात करने को मना कर दिया था. उसका नंबर भी बंद कर दिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार रात बिंदे कुल्हाड़ी लेकर उसके घर पहुंचा, तब हौसिला के दो बच्चे दूसरी झोपड़ी में सो रहे थे और वह अपने छह वर्षीय पुत्र के साथ सो रही थी.
यह भी पढ़ें - UP News: सुल्तानपुर एनकाउंटर की उलझती जा रही कड़ी, अब मंगेश की मां ने STF को कटघरे में किया खड़ा, जानिए पूरा मामला
उन्होंने बताया कि बिंदे ने हौसिला के गले पर वार कर दिया. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने बच्चे पर भी हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है. सीओ ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Sultanpur News: शादीशुदा प्रेमिका की हत्या कर लाश के पास बैठा रहा हत्यारा, 6 साल के बेटे के भी काट दिए हाथ