डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Congress Win) में कांग्रेस की बंपर जीत के बाद पार्टी में पिछले दो दिनों से इस बात पर टकराव बना हुआ है कि आखिर राज्य का मुख्यमंत्री (Himachal Pradesh CM) कौन होगा? इस कुर्सी के लिए कई दिग्गज नेताओं ने दावेदारी की थी लेकिन अब सूत्रों का कहना है कि राज्य के मुख्यमंत्री का नाम कांग्रेस ने तय कर लिया है. प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) एक समय भले ही इस कुर्सी की सबसे बड़ी दावे दार मानी जा रही हों लेकिन कांग्रेस ने सीएम पद के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) का नाम तय किया है. यह खबर अभी सूत्रों के जरिए आई है. खबरें हैं कि पार्टी थोड़ी देर में आधिकारिक ऐलान कर सकती है.

जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे. आलाकमान ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. हिमाचल के सीएम का नाम तय करने को लेकर प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के साथ माथापच्ची की. इस लंबी बातचीत के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू का नाम फाइनल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस काम के लिए खड़गे ने गांधी परिवार (Gandhi Family) की भी मदद ली थी.

Taran Taran: थाने पर अटैक, पुलिस ने जताई पाकिस्तानी एंगल की आशंका

कब होगा आधिकारिक ऐलान

वहीं सीएम पद के लिए सुक्खू के नाम के ऐलान को लेकर खबरें है कि पार्टी सुक्खू के नाम पर पहले बाकी बड़े नेताओं के साथ चर्चा करेगी. इसके बाद ही आज शाम उनके नाम की घोषणा की जा सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. सुक्खू हालांकि अभी भी अपने सीएम बनने की खबरों का खंडन कर रहे हैं लेकिन माना जा रहा है कि विधायक दल की बैठक के साथ ही उनके नाम की घोषणा कर दी जाएगी.

बिहार बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की डेटशीट, जानिए कब होगा कौन सा पेपर

प्रतिभा सिंह को मनाने की कोशिश

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष खड़के गुलबर्ग में हैं. वे वहीं से हिमाचल की हलचल पर फोन से जानकारी ले रहे थे. माना जा रहा है कि सुक्खू के नाम का ऐलान होने से वीरभद्र सिंह की पत्नी और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह नाराज चल रही हैं. ऐसे में पार्टी अब उन्हें मनाने की कोशिश कर रही हैं. जानकारी यह भी है कि अगर प्रतिभा सिंह मान गईं तो विक्रमादित्य और मुकेश अग्निहोत्री को उपमुखमंत्री बनाया जा सकता है. बता दें कि प्रतिभा सिंह समेत विक्रमादित्य सिंह और मुकेश अग्निहोत्री भी सीएम पद के दावेदार हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sukhwinder Singh Sukhu new CM Himachal Pradesh congress meeting decision
Short Title
हिमाचल के नए सीएम होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू! बैठक के बाद होगा नाम का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sukhwinder Singh Sikhu new CM Himachal Pradesh congress meeting decision
Date updated
Date published
Home Title

हिमाचल के नए CM होंगे सुखविंदर सिंह सुक्खू! फैसले पर पार्टी से नाराज प्रतिभा सिंह