शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. बादल ने पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा सौंपा. पार्टी के सीनियर नेता दलजीत चीमा ने बताया कि अब पार्टी में नए अध्यक्ष का चुनान होगा. बता दें सुखबीर सिंह बादल साल 2008 में पार्टी के अध्यक्ष बने थे. अब उन्होंने 16 साल 2 महीने तक अपनी सेवा पार्टी के अध्यक्ष पद पर देने के बाद इस्तीफा दिया है. सुखबीर सिंह बादल से पहले उनके पिता प्रकाश सिंह बादल थे. वे 12 साल  तक इस पद पर रहे. बता दें, पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और उससे पहले ये बदलाव अकाली दल को एक बड़े झटके के रूप में सामने आया है. 

शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा, 'SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने नए अध्यक्ष के चुनाव का मार्ग प्रशस्त करने के लिए आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.'

क्या होगा राजनीतिक असर
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं और उससे पहले इस बदलाव से अकाली दल को एक बड़ा झटका लग सकता है.हालांकि, अकाली की दल की स्थिति पंजाब में बहुत अच्छी नहीं है. पंजाब विधानसभा में पार्टी के केवल दो विधायक हैं. इसके अलावा लोकसभा में एक सदस्य है. सुखबीर सिंह बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल ही पार्टी की इकलौती लोकसभा सदस्य हैं. 

शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिए जाने पर पूर्व सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा, 'हम उनका इस्तीफा मांग रहे थे, क्योंकि उनके नेतृत्व में एसएडी कमजोर हो गई है. हमारे युवा जेल में हैं, खेती अच्छी नहीं हो रही है और चंडीगढ़ का हमारा हिस्सा हरियाणा को दिया जा रहा है. पंजाब अब बुरी स्थिति में है और यहां के लोग चाहते हैं कि अकाली दल जैसी कोई क्षेत्रीय पार्टी मजबूत हो. आज उनके इस्तीफे के बाद अकाली दल की शक्ति को एकीकृत करने का रास्ता खुल गया है.'


यह भी पढ़ें -पंजाब के CM भगवंत मान इस प्रमुख पद से देना चाहते हैं इस्तीफा, बोले- केजरीवाल से करूंगा बात


 

कौन हैं सुखबीर सिंह बादल
सुखबीर सिंह बादल प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. उन पर  बागी अकालियों ने एक जुलाई को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाए थे कि अकाली दल की सरकार के दौरान विभिन्न धार्मिक गलतियां की गई हैं. इसके लिए अकाली दल का नेतृत्व पूरी तरह जिम्मेदार है. हालांकि,सुखबीर सिंह बादल की धार्मिक सजा पर अभी फैसला आना बाकी है. 62 साल के सुखबीर सिंह बादल पंजाब के पांच बार मुख्यमंत्री रहे प्रकाश सिंह बादल के बेटे हैं. वह 10 जुलाई 2009 से 11 मार्च 2017 के बीच पंजाब के डिप्टी सीएम भी रहे चुके हैं. वे कई बार पंजाब से लोकसभा के लिए जीत चुके हैं. 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Sukhbir Singh Badal resigns from the post of President of Shiromani Akali Dal who will be the new chief after 16 years
Short Title
सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अकाली
Date updated
Date published
Home Title

सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, 16 साल बाद अब कौन होगा नया प्रमुख?

Word Count
572
Author Type
Author