Baldness In Maharashtra Within A Week: महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां के तीन गांवों में लोग अचानक हफ्तेभर के भीतर गंजे होने लगे. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से यहां लोग बाल झड़ने की समस्या से जूझ रहे हैं. अधिकारियों को संदेह है कि फर्टिलाइजर्स की वजह से पानी में प्रदूषण फैल गया है, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों के बाल झड़ रहे हैं. अधिकारियों ने गांव के पानी के सैंपल और लोगों के बाल और त्वचा के सैंपल जांच के लिए ले लिए हैं.
बुलढाणा के तीन गांवों में है परेशानी
बुलढाणा जिले की शेगांव तहसील में तीन गांव -बोरगांव, कलवाड़ और हिंगना हैं, जो इस समस्या से जूझ रहे हैं. निवासियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से आदमी और औरत दोनों के ही बाल तेजी से झड़ रहे हैं. एक बार बाल झड़ना शुरू होता है तो व्यक्ति हफ्ते भर में गंजा हो जाता है. गांवों में मची खलबली के बाद जिले के स्वास्थ्य अधिकारी दौरा करने पहुंचे.
अधिकारियों ने क्या बताई वजह?
NDTV पर छपी खबर के मुताबिक, गांवों में विजिट करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के मुताबिक, इस समस्या से जूझ रहे 50 लोगों की पहचान हुई है और डॉक्टरों को चिंता है कि ये नंबर और भी बढ़ सकता है. त्वचा और बालों के नमूने जमा कर लिये गए हैं और डॉक्टरों का मानना है कि बालों का तेजी से गिरना प्रदूषित पानी के साथ-साथ स्वास्थ्य समस्या के कारण भी हो सकता है. डॉक्टर बड़े पैमाने पर बाल गिरने के कारण का पता लगाने के लिए परीक्षण के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने गांव वालों से अपने स्वास्थ्य का अच्छे से ख्याल रखने की सलाह दी है. शेगांव की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दीपाली राहेकर उस स्वास्थ्य टीम का हिस्सा थीं, जिसने गांव का दौरा किया था. यह प्रदूषित पानी के कारण हो सकता है. हमने नमूने एकत्र किए हैं और समस्या को समझने के लिए सैंपल्स की जांच करेंगे.
यह भी पढ़ें - Hair Oil For Baldness: टूटते-झड़ते बालों से नजर आने लगा है गंजापन? ये 5 हेयर ऑयल लगाते ही दूर होगी समस्या
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Sudden Hairfall: महाराष्ट्र के इन 3 गांवों में अचानक गंजे होने लोग, कारण जानने पहुंचे अधिकारी