डीएनए हिंदी: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर से बवाल हुआ है. JNU में पढ़ने वाले कई छात्रों का कहना है कि लंबे समय से बेवजह उनकी छात्रवृत्ति रोकी जा रही है. छात्रों का कहना है कि छात्रवृत्ति मांगे जाने पर उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ. छात्रों का कहना है कि इस मांग के दौरान स्टाफ और गार्डस ने उन छात्रों से मारपीट की. आरोप है कि छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर हुई मारपीट में 6 लोग घायल हो गए हैं. इसको लेकर एबीवीपी और लेफ्ट के छात्र संगठन एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

एबीवीपी का आरोप है कि जेएनयू में एक दिव्यांग छात्र पर भी हमला किया गया और उसे मारा पीटा गया है. मार पिटाई की इस घटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जेएनयू प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत 6 स्टूडेंट घायल हो गए हैं. एबीवीपी ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का आरोप है कि 2 सालों से उनकी छात्रवृत्ति रुकी हुई है. 2 सालों से रुकी हुई इसी छात्रवृत्ति को रिलीज करवाने की मांग को लेकर सोमवार को कई छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से गुहार लगाने पहुंचे. 

यह भी पढ़ें- 2 सितंबर को भारतीय नौसेना को मिलेगा ये तोहफा, सुरक्षित हो जाएंगी भारतीय सीमाएं

एबीवीपी का आरोप- गार्ड्स ने छात्रों को पीटा
हालांकि, विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मुद्दे पर बातचीत से पहले ही स्टाफ और वहां खड़े गार्ड ने छात्रों को घेर लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी. छात्रों के मुताबिक, गार्ड्स द्वारा की गई पिटाई में एक दिव्यांग छात्र समय आधा दर्जन छात्र घायल हो गए हैं. एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में हुई इस मारपीट का एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में घायल छात्र अपने आप पर हुए हमले के लिए विश्वविद्यालय के गार्ड को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले बोले राहुल गांधी- कोई नहीं होगा तब भी अकेले चलूंगा 

विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पूरे मामले सी जांच करवाने की बात कही है. वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का इस मुद्दे पर कहना है कि एबीवीपी जो कर सकती है, वह कर रही है. जेएनयू प्रशासन ने वर्षों से छात्रों के आंदोलन को तोड़ने के लिए इन गुंडों को अपने फायदे के लिए बनाया है. अब ये गुंडे कानून-व्यवस्था को अपने हाथ में लेने और गुंडागर्दी करने के लिए तोड़फोड़ करने लगे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
student guard clash in jnu over scholarship many injured
Short Title
Scholarship को लेकर JNU में हुई मारपीट, दिव्यांग छात्र समेत कुल 6 हुए चोटिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जेएनयू में जमकर हुई मारपीट 
Caption

जेएनयू में जमकर हुई मारपीट 

Date updated
Date published
Home Title

Scholarship को लेकर JNU में हुई मारपीट, दिव्यांग छात्र समेत कुल 6 हुए चोटिल