डीएनए हिंदी: बिहार से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है. यहां एक आवारा कुत्ता नवजात बच्ची के शव को अपने जबड़े में दबोचकर घूमता हुआ दिखाई दिया. कुत्ते के मुंह में बच्ची के शव को देखकर सभी हैरान रह गए. सड़क पर मौजूद लोगों ने पुलिस के साथ आवारा कुत्ते को पकड़कर उसके मुंह से बच्ची के शव को काफी मशक्कत के बाद निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा मामला बिहार के नवगछिया इलाके का है. यहां लोगों ने देखा कि एक आवारा कुत्ता अपने जबड़े में नवजात का शव दबाकर भाग रहा है. ऐसे में लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह सड़क किनारे स्थित थाना परिसर में घुस गया. वहां उपस्थित लोगों के साथ पुलिस ने कुत्ते को घेर लिया तो वह शव छोड़कर भाग गया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Viral Video: 'सड़क पर ना दिखें Non Veg के ठेले,' अधिकारी को फटकार लगाते BJP विधायक का वीडियो वायरल
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि कुत्ते ने जिस नवजात बच्ची को जबड़े में दबाया हुआ था, वह लड़की थी. पुलिस ने इस पूरी घटना को शर्मसार बताते हुए कहा की बेटी होने के कारण किसी ने नवजात को सड़क पर फेंक दिया था. जिसे कुत्ता मुंह में दबाकर इधर-उधर भाग रहा था और थाने में जाकर छोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि वह बच्ची के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई भी जानकारी नहीं मिली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
Bihar News: नवजात का शव मुंह में दबाकर घूम रहा था कुत्ता, छुड़ाने के लिए लोगों ने की मशक्कत