प्रयागराज जाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. क्या ट्रेन क्या बस लोगों को जो भी साधन मिल रहा है, उससे वो प्रयागराज पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. रास्तों में जगह-जगह जाम लगा हुआ है. पुलिस राहगीरों से निवेदन कर रही है कि अपने घर लौट जाएं लेकिन श्रद्धालु अपने फैसले पर अटल है. स्टेशन, एयरपोर्ट से लेकर आम रास्ते हर जगह पर भीड़ को कंट्रोल करना कठिन होता चला जा रहा है. हाल ही में बिहार के समस्तीपुर पर लोगों ने प्रयागराज जा रही ट्रेन पर जमकर पथराव कर दिया. बंद ट्रेन में न घुस पाने की वजह से लोगों ने बोगियों के शीशे तोड़कर अंदर घुसना शुरू कर दिया.
श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर किया पथराव
माघ पूर्णिमा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं ने बिहार के समस्तीपुर में 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर जमकर पत्थरबाजी की. भीड़ ने ट्रेन का दरवाजा बंद होने की वजह से पत्थरबाजी कर दी. ट्रेन का गेट बंद होने के कारण यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे थे, इस वजह से गुस्साए यात्रियों ने येकदम उठाया. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि श्रद्धालु एसी बोगियों के शीशे तोड़कर अंदर घुसे.
ये भी पढ़ें-महाकुंभ में लगे महाजाम से निपटने के लिए एक्शन में योगी सरकार, 50 अफसरों की टीम प्रयागराज में डटी
गुस्साए श्रद्धालुओं ने ट्रेन की M1 से लेकर B5 बोगी पर हमला कर शीशे तोड़े यानी 6 बोगियों के शीशे तोड़े गए. जानकारी के अनुसार, ट्रेन में हुई तोड़फोड़ के कारण कई यात्री घायल हुए. घटना की जानकारी मिलते ही समस्तीपुर रेलवे अस्पताल की मेडिकल टीम मौके पर पहुंची, लेकिन भारी भीड़ के कारण उन्हें भी लौटना पड़ा. भीड़ इतनी ज्यादा थी की रेलवे पुलिस भी श्रद्धालुओं की भीड़ के सामने बेबस नजर आई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Prayagraj जा रही ट्रेन पर समस्तीपुर में लोगों ने किया पथराव, AC बोगी की खिड़की तोड़ घुसे यात्री