डीएनए हिंदी: नागालैंड (Nagaland) के मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग (Temjen Inma) छोटी आंखों के फायदे गिनवार इन दिनों चर्चा में हैं. नस्लवाद को लेकर उन्होंने ऐसा मजाक किया है कि जो लोग उनका बयान सुन रहे हैं, हंसी से लोटपोट हो जा रहे हैं. अब उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने विश्व जनसंख्या दिवस पर कहा है कि किस उपाय से देश और दुनिया की जनसंख्या नियंत्रित हो जाएगी. नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलॉन्ग ने परिवार नियोजन पर कई विकल्प तैयार करने का सुझाव दिया है. उन्होंने एक समाधान भी सुझाया है. उन्होंने बताया है कि कैसे जनसंख्या कम की जा सकती है.

Viral Video: कौन हैं यह ? जो छोटी आंखों का फायदा बताकर बन गए सोशल मीडिया स्टार

'सिंगल्स मूवमेंट में शामिल हों लोग'

तेमजेन इमना ने कहा, 'विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर, आइए हम जनसंख्या वृद्धि के मुद्दों के प्रति समझदार हों और बच्चे पैदा करने के विकल्प पर सोचें या आप मेरी तरह सिंगल भी रह सकते हैं. एकजुट होकर हम एक स्थाई भविष्य का निर्णाण कर सकते हैं. आइए 'सिंगल्स मूवमेंट' में शामिल हों.' 


Sri Lanka Crisis: नेता भाग गए, सड़क पर उतरे क्रिकेटर, समझिए क्या चाहते हैं श्रीलंका के लोग

बयान पर क्या बोल रहे हैं लोग?

 

तेमजेन इमना का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ट्विटर पर लोग उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आपके पास मजाक करने की अलग कला है. गंभीर विषयों के साथ हंसी का तड़का लोगों को पसंद आ रहा है.

कुछ सोशल मीडिया यूजर ऐसे भी हैं जो लिख रहे हैं कि आप सलमान खान के बाद मोस्ट इलिजिबल बैचलर हैं. 
 
शिवा नाम के एक यूजर ने लिखा, 'सर जिस तरह से आपकी लोकप्रियता लोगों में बढ़ रही है मुझे नहीं लगता है कि आप बहुत दिनों तक सिंगल रह पाएंगे. सलमान खान के बाद आप ही सबसे योग्य कुंवारे हैं.'

किस बयान के बाद सुर्खियों में आए तेमजेन इमना?

तेमजेन इमना ने नस्लवाद जैसे गंभीर ममाले पर एसा मजाकिया बयान दिया था कि लोग हंस पड़े थे. मंत्री ने मजाक में कहा था कि छोटी आंख होने के कई फायदे हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी आंखों में कम गंदगी धंसती हैं. जब मैं मंच पर होता हूं और प्रोग्राम लंबा चले तो आसानी से सो सकता हूं.'

तेमजेन इमना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा था कि मेरा भाई आज फुल फॉर्म में है. उनका यह बयान अब सुर्खियों में है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Stay Single Nagaland Minister Temjen Imna Solution For Population Growth
Short Title
कैसे कम होगी जनसंख्या, नागालैंड के इस मंत्री का जवाब सुनकर क्यों गदगद हो गए सिंग
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
तेमजेन इमना.
Caption

तेमजेन इमना.

Date updated
Date published
Home Title

कैसे कम होगी जनसंख्या, नागालैंड के इस मंत्री ने दिए सुझाव तो 'गदगद' हो गए सिंगल