डीएनए हिंदी: यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार एयरलाइन कंपनियों की तरफ से लापरवाही की खबरें आती रही हैं. इस बीच स्पाइसजेट (Spicejet) में बैठे एक यात्री का वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह सिगरेट पीता हुआ दिखाई दिया. लगातार स्पाइसजेट में सुरक्षा पर उठते सवालों के बीच कंपनी की तरफ से इस मामले में जवाब सामने आया है. कंपनी ने बताया है कि यह वीडियो जनवरी 2022 का है और इस वीडियो के सामने आने के बाद ही शख्स के खिलाफ कार्रवाई की गई थी.
कंपनी ने दी सफाई
स्पाइसजेट की तरफ से बताया गया कि यह वीडियो जनवरी 2022 में सामने आया था. इस मामले की पूरी तरह से जांच की गई थी और एयरलाइन द्वारा गुरुग्राम में उद्योग विहार थाने में शिकायत दर्ज की गई थी. वहीं अब इस मामले में कंपनी ने बताया कि इस सिगरेट पीते हुए शख्स का वीडियो एक अन्य व्यक्ति ने बनाया था. यह सब उस दौरान हुआ जब सभी फ्लाइट कैबिन क्रू स्टाफ बोर्ड कर रहे यात्रियों का स्वागत कर रहे थे.
This is with reference to a video on social media of a pax smoking onboard a SpiceJet aircraft. The matter had been investigated thoroughly in Jan 2022 when video was brought to our notice & a complaint had been filed by the airline with Udyog Vihar PS in Gurugram: SpiceJet Spox pic.twitter.com/z7U5HdbnN5
— ANI (@ANI) August 11, 2022
VIDEO: पुलिस की मेस में मिल रहा है घटिया खाना, कॉन्स्टेबल ने रो-रोकर सुनाया दुख
कंपनी का कहना है कि नियमों के तहत इस मामले में एक कमेटी का गठन किया गया था जिसके बाद उस शख्स के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी. कंपनी ने बताया कि उस यात्री को फरवरी 2022 में 15 दिनों के लिए एयरलाइन द्वारा नो-फ़्लाइंग सूची में रखा गया था और उसे किसी भी उड़ान की अनुमति नहीं मिली थी.
कौन है यह शख्स
आपको बता दें कि यह सिरगेट पीने वाला शख्स बलविंदर कटारिया उर्फ बॉबी है जो कि हरियाणा के बसई गांव में रहता है. इस शख्स के खिलाफ गुरुग्राम के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की गई थी. इस शख्स को मूल रूप से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर माना जाता है.
पूनम ने नौकरी छोड़कर लगाया गोलगप्पे का ठेला, बोली - पैसे कमाने में कैसी शर्म
गौरतलब है कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद उत्तराखंड के एक निर्दलीय विधायक ने भी हवाई यात्राओं के दौरान सुरक्षा की आलोचना की थी जिसके चलते बाद नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी बयान देना पड़ा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्लेन में सिरगेट के कश लगाने वाले शख्स का वीडियो हुआ वायरल तो Spicejet ने दी सफाई