डीएनए हिंदी: Aviation News- स्पाइसजेट का एक विमान रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि में बड़ी दुर्घटना से बच गया. कोलकाता से बैंकॉक जा रहे विमान के उड़ान भरते ही पायलट ने इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ देखा. उसने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इस घटना की सूचना देकर विमान की वापस कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करा दी. यात्रियों को बाद में सोमवार सुबह दूसरे विमान से बैंकॉक रवाना किया गया. खराब विमान की जांच की जा रही है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने इस पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है.

रात में 1 बजे रवाना हुई थी फ्लाइट

स्पाइसजेट (SpiceJet) की कोलकाता-बैंकॉक फ्लाइट ने रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि करीब 1.09 बजे कोलकाता के नेताजी सुभाषचंद्र बोस एयरपोर्ट (Netaji Subhash Chandra Bose Airport) से उड़ान भरी थी. फ्लाइट SG83 बोइंग 737 में 178 यात्री और 6 केबिन क्रू स्टाफ था. पायलट को कुछ दूर जाने के बाद इंजन में अजीब आवाज सुनाई दी. उसने देखा कि इंजन का एक ब्लेड टूट गया है. इसके बाद उसने तत्काल इसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दे दी. एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर इमरजेंसी प्रोटोकॉल (Emergency Protocol) घोषित कर दिया. फ्लाइट के उतरने पर किसी भी दुर्घटना की आशंका के चलते फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और CISF की टीमों को भी तैनात कर दिया गया.

1.27 बजे वापस उतरा एयरपोर्ट पर विमान

पायलट ने विमान में यात्रियों को भी इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना दे दी. इसके बाद करीब 1.27 बजे विमान ने एयरपोर्ट पर वापस इमरजेंसी लैंडिंग की. तत्काल सभी यात्रियों और केबिन क्रू को फ्लाइट से बाहर निकालकर सेफ जोन में भेजा गया. इसके बाद विमान की पूरी जांच की गई और रात 2 बजे इमरजेंसी प्रोटोकॉल हटाने की घोषणा की गई. एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था करने के बाद सोमवार सुबह 7.10 बजे उन्हें बैंकॉक के लिए रवाना किया गया. खराब विमान की पूरी तकनीकी जांच की जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
SpiceJet kolkata bangkok flight emergency landing at kolkata airport after pilot noticed broke engine blade
Short Title
बैंकॉक जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट के पायलट ने देखा कुछ ऐसा, कोलकाता में उतारा विमान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Spicejet Flight
Caption

SpiceJet Flight (Representational photo)

Date updated
Date published
Home Title

बैंकॉक जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट के पायलट ने देखा कुछ ऐसा, कोलकाता में की इमरजेंसी लैंडिंग