डीएनए हिंदी: एविएशन कंपनी स्पाइसजेट की फ्लाइट में लड़ाई की खबरें सामने आई हैं. कंपनी ने इसको लेकर बताया है कि दिल्ली-हैदराबाद से एसजी -8133 उड़ान में वेटिंग के दौरान एक यात्री ने आपत्तिजनक व्यवहार किया है. एयरलाइन ने बताया है कि दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित तरीके से व्यवहार किया, परेशान किया और केबिन क्रू के साथ भी बदतमीजी की.
इस घटना को लेकर न्यूज एजेंसी ने बताया है कि दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट फ्लाइट में आज दिल्ली हवाई अड्डे पर एक यात्री द्वारा "उग्र और अनुचित" व्यवहार यात्री और एक सह-यात्री को विमान से उतार दिया गया और हवाईअड्डे पर सुरक्षा दल को सौंप दिया गया.
LIC Best Return Plan: रोज जमा करें 71 रुपये मिलेगा 48 लाख का बंपर रिटर्न, समझें पूरा प्लान
#WATCH | "Unruly & inappropriate" behaviour by a passenger on the Delhi-Hyderabad SpiceJet flight at Delhi airport today
— ANI (@ANI) January 23, 2023
The passenger and & a co-passenger were deboarded and handed over to the security team at the airport pic.twitter.com/H090cPKjWV
एयरलाइन ने बताया है कि 23 जनवरी, 2023 को, स्पाइसजेट के वेट-लीज्ड कोरेंडन विमान को SG-8133 (दिल्ली-हैदराबाद) उड़नी थी. दिल्ली में बोर्डिंग के दौरान एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित तरीके से व्यवहार किया, केबिन क्रू को परेशान किया.
बढ़ती बेरोजगारी के बीच इस कंपनी ने निकाली बंपर वैकेंसी, CEO ने मांगे लोगों से रिज्यूमे
एयरलाइन ने बताया है कि केबिन क्रू ने घटना के बारे में पीआईसी (पायलट-इन-कमांड) और सुरक्षा कर्मचारियों को सूचित किया. परेशान करने वाले यात्री और एक सह-यात्री को उतार दिया गया और सुरक्षा टीम को सौंप दिया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'लड़की रोई तो ठीक लड़का नहीं रोना चाहिए' Spicejet की फ्लाइट में हंगामा, Air Hostess को सिखाया तरीका, वीडियो