डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने त्योहारों की शुरुआत से पहले गुड न्यूज दी है. रेलवे अगले महीने से शुरू हो रहे त्योहारों को देखते हुए कई नई स्पेशल ट्रेनों (Special Train) का ऐलान करने वाला है. पूजा फेस्टिवल से पहले नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बड़ा ऐलान किया है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे ने बिहार के जोगबनी और राजधानी नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे आने वाली 18 अक्टूबर से जोगबनी से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. NFR के चीफ पब्लिक रिलेशन अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ट्रेनें दोनों तरफ से चार फेरे लगाएंगी.
किस समय चलेंगी ट्रेन
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ये ट्रेनें आनंद विहार टर्मिनल से 18 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच हर मंगलवार को को रात 11.45 बजे चलेंगी और गुरुवार को सुबह 5.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. इसी तरह से जोगबनी से यह स्पेशल ट्रेन 20 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच हर गुरुवार को सुबह 9 बजे चलेगी.
पढ़ें- Good News: दिवाली-छठ पर अब मिलेगा कंफर्म टिकट! यूपी-बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
Train Stoppage
नई दिल्ली से जोगबनी के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन अररिया, कटिहार जंक्शन, बरौनी, गोरखपुर और मुरादाबाज के रास्ते अपना सफर तय करेगी.
पढ़ें- IRCTC: ट्रेन में नहीं मिल रहा रिजर्वेशन तो न हों परेशान, रेलवे ने दी गुड न्यूज
टूरिस्ट स्पेशल ट्रेन का भी ऐलान
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की तरफ से न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया गया है. इस ट्रेन को टूरिस्ट एक्सप्रेस का नाम दिया गया है. टूरिस्ट एक्सप्रेस 1 अक्टूबर से शनिवार और रविवार छोड़कर हर दिन अपनी सेवाएं देगी.NFR के चीफ पब्लिक रिलेशन अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि इस ट्रेन के जरिए अधिक पर्यटक हिमालय की तलहटी की सुंदरता की झलक पा सकेंगे.
पढ़ें- Bihar-UP से दिल्ली आने वाली ट्रेनें फुल, नहीं मिल रहा Reservation
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दीपावली से पहले रेलवे ने दी गुड न्यूज, आनंद विहार से बिहार की स्पेशल ट्रेन का ऐलान