डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बीजेपी के बीच रविवार को जमकर जुबानी जंग हुई. यूपी पुलिस ने समाजवादी पार्टी की सोशल मीडिया सेल से जुड़े मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) को गिरफ्तार किया. इसके विरोध में खुद सपा चीफ अखिलेश यादव लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. बाद में सपा की शिकायत पर बीजेपी युवा मोर्चा की नेता रिचा राजपूत (Richa Rajpoot BJP) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. रिचा पर आरोप है कि उन्होंने सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बारे में अपने निजी ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी थी. वहीं, पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तुम्हारी चाय नहीं पीऊंगा, क्या पता तुम जहर ही दे दो.

मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बारे में लखनऊ पुलिस के कमिश्नर एस बी शिरोडकर ने बताया, "हमने इस मामले में जांच की और इलेक्ट्रॉनिक सबूत इकट्ठा किए. इसके बाद हमने आज मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया. वही ट्वटर हैंडल चला रहा था. आगे भी इस तरह की गतिविधि में जो कोई शामिल होगा, उसके खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी."

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा बोले, बीजेपी गंगा है, पाप से मुक्ति लिए डुबकी लगा लो

क्या है सोशल मीडिया का ये झगड़ा?
यह पूरा मामला बीजेपी और सपा की सोशल मीडिया पर होने वाली लड़ाई का है. बीजेपी नेताओं और कई पत्रकारों ने शिकायत की थी कि मनीष जगन अग्रवाल लोगों को पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गाली देते हैं. सोशल मीडिया पर मनीष के निजी अकाउंट से किए गए ऐसे ट्वीट वायरल भी हैं. जब मनीष की गिरफ्तार हुई तो खुद अखिलेश यादव पुलिस मुख्यालय पहुंच गए. वहां से लौटने के बाद अखिलेश यादव ने कहा, "बीजेपी सरकार में न्याय की उम्मीद मत रखिए. पुलिस उनके साथ है जो अन्याय कर रहा है. जो सच बोलेगा वह सजा पाएगा. बीजेपी जानबूझकर गलत भाषा इस्तेमाल कराती है, गलत भाषा लिखवाती है  ताकि दूसरे लोग भी उन्हें जवाब दें."

यह भी पढ़ें- पुलिस से बोले अखिलेश यादव- तुम्हारी चाय नहीं पीऊंगा जहर दे दोगे

अब सपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हजरतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉ. रिचा राजपूत ने डिंपल यादव के बारे में अभद्र टिप्पणी की. अखिलेश यादव ने कहा कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि एफआईआर दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि इन्हीं रिचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के ट्विटर हैंडल के खिलाफ रेप और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
sp social media manish jagan agarwal arrested fir against bjp richa rajpoot akhilesh yadav police headquarters
Short Title
सपा के मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार, BJP की रिचा राजपूत पर FIR, समझिए यूपी में क्या
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
UP Social Media War
Caption

UP Social Media War

Date updated
Date published
Home Title

सपा के मनीष जगन अग्रवाल गिरफ्तार, BJP की रिचा राजपूत पर FIR, समझिए यूपी में क्या हुआ