Agra Karni Sena Protest: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा पर दिये विवादित बयान के बाद अब करणी सेना का गुस्सा फूटा है. उत्तर प्रदेश  के आगरा में रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने बवाल मचाया. इस प्रदर्शन के दौरान करणी सेना की पुलिस से भी भिड़ंत हुई. इस घटना में एक इंस्पेक्टर घायल हो गया है. वहीं, करणी सेना के लोग भी घायल बताए जा रहे हैं. 

सांसद के घर पहुंची करणी सेना

सांसद रामजीलाल सुमन के बयान से आक्रोशित करणी सेना ने बुधवार को हजारों कार्यकर्ताओं के साथ उनके आवास पर पहुंच गई और प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान सांसद के घर बाहर तैनात पुलिस फोर्स और करणी सेना के बीच झड़प हुई. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया. इस झड़प में इंस्पेक्टर हरीश पर्वत समेत की पुलिसकर्मी घायल हुए. वहीं, करणी सेना के कार्यकर्ता भी घायल बताए जा रहे हैं. 

करणी सेना ने सांसद के घर के बाहर तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की. कुछ कार्यकर्ता बुल्डोजर लेकर भी पहुंचे थे. पुलिस ने बुल्डोजर को बाहर ही रोक दिया. इसके बाद तोड़फोड़ हुई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया . गाड़ी, कुर्सियां तोड़ी गईं.  हालांकि, अब सांसद के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. करणी सेना के कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. अब हालात काबू में हूं. बता दें, इससे पहले सांसद के खिलाफ थाना बीटा-2 में शिकायत दर्ज कराई गई थी. ये शिकायत श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों द्वारा कराई गई. 

क्या था सांसद रामजीलाल सुमन का बयान?

बीते दिनों, संसद में गृह मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि यह भाजपाइयों का आम जुमला बन गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है. इसलिए अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं, तो आप राणा सांगा के 'गद्दार' वंशज हैं. नेता की इस टिप्पणी के बा  

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
SP MP Ramjilal Suman got into trouble for commenting on Rana Sanga Karni Sena surrounded his house vandalised it several policemen injured in stone pelting
Short Title
राणा सांगा पर टिप्पणी कर बुरे फंसे सपा सांसद रामजीलाल सुमन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राणा
Date updated
Date published
Home Title

राणा सांगा पर टिप्पणी कर बुरे फंसे सपा सांसद रामजीलाल सुमन, करणी सेना ने घेरा घर, तोड़फोड़, पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल
 

Word Count
341
Author Type
Author