डीएनए हिंदी: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी से भाजपा को हटाने का मतलब है, देश से इसे हटना.'80 हराओ, भाजपा हटाओ', इस नारे पर समाजवादी पार्टी काम कर रही हैं. पीडीए ही एनडीए का मुकाबला करेगा. अखिलेश यादव शुक्रवार को आजमगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी भूमिका होगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया करेगी. उत्तर प्रदेश में यह हारेगी तो देश से हटेगी. इसलिए समाजवादियों ने '80 हराओ, भाजपा हटाओ' का नारा दिया है. पार्टी इसी नारे को लक्ष्य मान कर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों से आय दोगुनी करने और नौजवानों को नौकरी देने का झूठा वादा किया था. केन्द्र की 10 वर्ष की इस सरकार ने कोई वादा पूरा नहीं किया. सरकार को बताना चाहिए कि उसने कितने नौजवानों को नौकरी दी.

इसे भी पढ़ें- 2024 से पहले JDU में बड़ा बदलाव, ललन सिंह का अध्यक्ष पद से इस्तीफा, नीतीश कुमार ने संभाली कमान

अखेलिश यादव ने कहा कि इस सरकार ने अखबारों में विज्ञापन दिया कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 40 लाख करोड़ का एमओयू हुआ. विधानसभा में भी एमओयू होने की घोषणा की, लेकिन दो साल में अभी तक किसी जिले में कोई कारखाना लगता नहीं दिखाई दिया है. किसी भी नौजवान को रोजगार नहीं मिला.

बिना जातीय जनगणना नहीं मिलेगा न्याय
उन्होंने कहा कि इनकी नोटबंदी की नीति पूरी तरह से फेल रही है. नोटबंदी भाजपा सरकार की विफलता है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार सामाजिक न्याय की विरोधी है. जातीय जनगणना की विरोधी है. बिना जातीय जनगणना सामाजिक न्याय नहीं मिल सकता. भाजपा सरकार का 'जीरो टॉलरेंस' जीरो हो चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SP is working on the slogan of defeat 80 remove BJP said Akhilesh Yadav 2024 lok sabha elections
Short Title
'80 हराओ, भाजपा हटाओ', 2024 के लिए अखिलेश यादव का नारा, क्या होंगे कामयाब?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-PTI)
Caption

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'80 हराओ, भाजपा हटाओ', 2024 के लिए अखिलेश यादव का नारा, क्या होंगे कामयाब?
 

Word Count
320