लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान पूरा हो चुका हैा. सातवें और आखिरी चरण के लिए आज (1 जून) के लिए आज वोटिंग हुई. अब 4 जून को नतीजे सामने आएंगे. लेकिन नतीजों से पहले अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए हैं. इस खबर में हम दक्षिण के राज्यों तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के एग्जिट पोल के बारे बता रहे हैं.
दक्षिण में सबसे बड़ा राज्य तमिलनाडु है. जिसमें लोकसभा 39 सीटे हैं. वहीं कर्नाटक में 28, केरल में 20 और तेलंगाना में कुल 17 सीट सीटें हैं. इन सभी सीटों पर अलग-अलग चरण में मतदान हुआ था. आइये जानते हैं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया, रिपब्लिक भारत-मैटराइज, India TV-CNX, इंडिया टीवी-सीएनएक्स और एबीपी न्यूज सी-वोटर के एग्जिट पोल किसको कितनी सीटें दे रहे हैं.
India Today Axis My India Exit Poll
तमलिनाडु- इंडिया गठबंधन 33-37, एनडीए 2-4, AIADMK+0-2
कर्नाटक- एनडीए 23-25, INDIA गठबंधन 3-5, OTHERS 0
केरल- यूडीएफ 17-18, एनडीए 2-3, एलीडएफ 0-1
यह भी पढ़ें- Bihar Exit Poll Result 2024 : चौंकाने वाले हैं एग्जिट पोल के आंकड़े, सभी सर्वे में NDA को बढ़त
Republic Bharat-MATRIZE Exit Poll
तमिलनाडु- इंडिया गठबंधन 35-38, एनडीए 0-3, AIADMK 0-1
ओडिशा- बीजेपी 9-12, बीजेडी 7-10, कांग्रेस 0-1
कर्नाटक- एनडीए 20-22, इंडिया गंठबंधन 0-6, अन्य 0
एबीपी न्यूज सी-वोटर
तमिलनाडु- इंडिया गठबंधन 37-39, एनडीए 0-1, एआईएडीएमके 0-1
कर्नाटक- एनडीए 23-25, इंडिया 3-5, अन्य 0-1
तेलंगाना- एनडीए 7-9, इंडिया -7-9, अन्य 0-1
आंध्र प्रदेश- एनडीए 21-25, वाईएसआरसीपी 0-4, इंडिया 0-0
India TV-CNX Exit Poll
तेलंगाना- बीजेपी 8-10, कांग्रेस 6-8 BRS और AIMIM 1-1
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Exit Poll Results 2024: दक्षिण में किसका चला जादू, एग्जिट पोल के आकंड़ों ने चौंकाया