डीएनए हिंदी: कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की तबीयत नासाज है. उन्हें कुछ दिन पहले कोरोना (Coronavirius) हुआ था. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने उनकी सेहत से जुड़ा हेल्थ अपडेट दिया है. फिलहाल सोनिया हॉस्पिटल में हैं. इस बीच उनके समर्थकों के लिए पार्टी ने ये संदेश जारी किया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश() ने ट्वीट कर विस्तार से सोनिया गांधी की सेहत के बारे में जानकारी दी है. जयराम रमेश ने लिखा कि 12 जून को उनकी नाक से खून आया था, इसके बाद उनको दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था.
फंगल इन्फेक्शन से पीड़ित हैं सोनिया गांधी
कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी किए गए हेल्थ अपडेट के मुताबिक हॉस्पिटल में तुरंत सोनिया का इलाज शुरू हो गया था. बीते गुरुवार को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई थी. वहीं बाद में पता चला कि उनके Lower respiratory trac में फंगल इंफेक्शन होने की पुष्टि हुई है.
'अग्निपथ' पर बवाल के बीच सेना का बयान, 24 जून से शुरू हो जाएगी भर्ती प्रक्रिया
राहुल थे मां के साथ
फिलहाल हॉस्पिटल में सोनिया गांधी का इलाज जारी है, उनको कोविड के बाद कुछ और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं. ईडी के सामने तीन दिन की पूछताछ के बीच राहुल गुरुवार की रात मां सोनिया की देखभाल के लिए अस्पताल में ही रुके थे.
वी के सिंह ने हिंसा को बताया विपक्ष का एजेंडा, बोले- सेना नहीं है रोजगार का जरिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अब कैसी है Sonia Gandhi की तबीयत, 12 जून को आया था नाक से खून, हेल्थ अपडेट में हुआ बड़ा खुलासा