डीएनए हिंदी: सोनाली फोगाट की मौत के बाद हरियाणा से लेकर गोवा तक लगातार पुलिस और प्रशासन का एक्शन जारी है. आज गोवा में कर्लीज रेस्तरां गिराया जाना था. गोवा प्रशासन ने यहां बुल्डोजर लेकर पहुंच भी गया था और इस रेस्टोरेंट को गिराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसे काम को बीच में ही रोक दिया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त के साथ रेस्टोरेंट को तोड़े जाने पर रोक लगा दी कि वहां कोई व्यवसायिक गतिविधि नहीं होनी चाहिए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोवा प्रशासन ने तटीय क्षेत्र के कानूनों के उल्लंघन पर अंजुना में कर्लीज रेस्टोरेंट को बुल्डोजर की मदद से गिराने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी. 'कर्लीज' नाम का यह रेस्तरां उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है. मौत से कुछ घंटों पहले सोनाली फोगाट इसी रेस्टोरेंट में पार्टी कर रही थीं. इसी कारण यह रेस्टोरेंट हाल में सुर्खियों में रहा था. इस रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था.

पढ़ें- Sonali Phogat के पास बेटी की फीस के लिए भी नहीं थे पैसे? ड्राइवर ने किए कई चौंकाने वाले दावे

अधिकारी ने कहा, "जिला प्रशासन का विध्वंस दस्ता अंजुना पुलिस कर्मियों के साथ सुबह करीब साढ़े सात बजे समुद्र तट पर सीआरजेड नियमों का उल्लंघन करके 'निर्माण के लिए निषिद्ध क्षेत्र' में बने रेस्टोरेंट को गिराने पहुंचा." 

पढ़ें- Sonali Phogat के आखिरी तोहफे पर प्यार लुटा रहे लाखों लोग, जानें Chhori Ka Naam को मिले कितने व्यूज

गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (जीसीजेडएमए) ने इमारत को ढहाने का 2016 में आदेश दिया था, जिसे रेस्टोरेंट मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी, जिसके बाद इसे ढहाने की कार्रवाई शुरू की गई. न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने मामले की सुनवाई छह सितंबर को की थी. NGT की पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखते हुए रेस्तरां प्रबंधन द्वारा दायर याचिका का निपटारा कर दिया था.

जिला प्रशासन ने गुरुवार को नोटिस जारी कर अपने विध्वंस दस्ते को शुक्रवार को ढांचा गिराने को कहा था. मापुसा उपमंडल के उपजिलाधिकारी गुरुदास एस टी देसाई ने यह नोटिस जारी किया था. पुलिस के मुताबिक, पूर्व टिकटॉक स्टार एवं रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की प्रतिभागी रहीं फोगाट को रेस्टोरेंट में कथित तौर पर नशीला पदार्थ दिया गया था, जिसके बाद 23 अगस्त को उनकी मौत हो गई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Sonali Phogat Death News Goa Administration demolishes Curlies restaurant
Short Title
Curlies Restaurant: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीच में रोका गया रेस्टोरेंट को
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonali Phogat Death Case
Caption

गोवा सरकार ने सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े रेस्तरां को ढहाया

Date updated
Date published
Home Title

Curlies Restaurant: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीच में रोका गया रेस्टोरेंट को तोड़ने का काम