डीएनए हिंदी: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में चल रही जांच में सामने आया है कि उन्हें Methamphetamine नाम की ड्रग दी गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को पुलिस ने बताया गोवा के रेस्टोरेंट में आरोपी ने उन्हें ये ड्रग्स दी थी. Curlies रेस्टोरेंट के बाथरूम से भी यह ड्रग्स बरामद हुई थी. इसकी जांच में सामने आया है कि इस ड्रग्स का नाम  Methamphetamine  है. 

सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने उन्हें Curlies रेस्टोरेंट की पार्टी में ये ड्रग्स दी थी. अब दोनों को ही 10 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा जा चुका है. जानते हैं कि आखिर किसी तरह की ड्रग्स है  Methamphetamine  और इसका शरीर पर क्या असर होता है.

क्या होता है मेथामफेटामाइन (Methamphetamine)
Methamphetamine एक बेहद शक्तिशाली और उत्तेजक ड्रग है जो सीधे नर्वस सिस्टम पर असर करता है. आमतौर पर इसे सूंघा या खाया जाता है या फिर इसका इंजेक्शन लिया जाता है. क्रिस्टल रूप में ये कांच के टुकड़ों जैसा चमकदार और सफेद नजर आता है. अक्सर नशे को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. 

ये भी पढ़ें- Sonali Phogat की मौत पर भाई ने किया बड़ा दावा, बोले- पैसे और प्रॉपर्टी हो सकते हैं हत्या की मुख्य वजह

क्या होता है इसका शरीर पर असर
ये ड्रग्स सीधे इंसान के दिमाग पर असर करता है. इस ड्रग्स को लेने के बाद व्यक्ति को अचानक से बहुत खुशी महसूस होने लगती है. उसे भ्रम होने लगते हैं वह अपनी वर्तमान स्थिति भूलने लगता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि इस ड्रग्स की अत्यधिक मात्रा जानलेवा भी साबित हो सकती है. कई मामलों में  Methamphetamine की ओवरडोज की वजह से हाई बीपी, हार्ट रेट बढ़ना, बुखार चढ़ना जैसे लक्षण भी सामने आते हैं. 

ये भी पढ़ें- गोवा पुलिस ने जांच में किया बड़ा खुलासा, सोनाली को जबरन पिलाया गया था नशीला पदार्थ

5 आरोपी गिरफ्तार
सोनाली फोगाट मौत मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के अलावा पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत Curlies रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यूंस और 2 ड्रग पेडलर्स के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया है.शनिवार को एक ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी के बाद गोवा पुलिस ने एक और ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया. इस ड्रग पैडलर का नाम रामा बताया जा रहा है. इसे मिलाकर अभी कुल दो ड्रग्स पेडलर्स को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि पूर्व टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को गोवा में मौत हो गई थी. इस मामले में अभी जांच चल रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sonali Phogat death case what is drug Methamphetamine know full detail
Short Title
Sonali Phogat को दिया गया था खतरनाक Methamphetamine ड्रग, जानें इसका जानलेवा असर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sonali Phogat Death Case
Caption

Sonali Phogat Death Case

Date updated
Date published
Home Title

Sonali Phogat Death:  5 आरोपी गिरफ्तार, दिया गया था खतरनाक Methamphetamine ड्रग, जानें पूरी डिटेल