डीएनए हिंदी: BJP नेत्री और टिक कॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की मिस्ट्री सुलझने की बजाए और उलझती जा रही है. इस मामले में गोवा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि सोनाली को जबरन कुछ पिलाया गया था. जानकारी के मुताबिक यह ड्रग्स था. इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को भी गिरफ्तार भी किया है.
सोनाली फोगाट के केस की जांच कर रहे गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने कहा कि सोनाली के पोस्टमार्टम के बाद हमने पूरे मामले की जांच शुरू की है और सोनाली फोगाट के भाई की शिकायत के बाद हमने हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.\
पुलिस ने किया बड़ा दावा
ओमवीर सिंह ने बताया कि हमने सभी के बयान लिए और उन जगहों का दौरा किया जहां वे गए थे. आईजी ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था और पूछताछ में हमने पाया कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती कोई न कोई पदार्थ दिया गया था.
दरअसल, गोवा पुलिस की जांच में सामने आया है कि सोनाली फोगाट को जबरदस्ती ड्रग पिलाया गया था, जिसके बाद उनकी हालत काफी बिगड़ गई थी. इसके बाद सुबह 4:30 बजे जब वह कंट्रोल में नहीं थी तो आरोपी उसे शौचालय में ले गया, 2 घंटे तक उन्होंने क्या किया? इसका आरोपियों ने जवाब नहीं दिया है लेकिन उनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने सारे सीसीटीवी फुटेज देखे और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
दो लड़कियों पर भी है शक
आईजी ओमवीर सिंह ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उन्हें फॉरेंसिक टीम के साथ मौका-ए-वारदात में ले जाया जा रहा है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि शायद जो ड्रग उन्हें जबरदस्ती पिलाया गया था, उससे ही उनकी मौत हुई है. इसके अलावा दो और लड़कियों की पहचान भी कर ली गई है जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गोवा पुलिस ने जांच में किया बड़ा खुलासा, सोनाली को जबरन पिलाया गया था नशीला पदार्थ