डीएनए हिंदी: बिहार के सहरसा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी बूढ़ी मां के साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं. शराब के लिए पैसे नहीं मिलने पर बेटे ने पहले अपनी मां की लाठियों से पिटाई की, उसके बाद मां को जला दिया. इस दौरान अपने पिता और नानी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. वह दोनों इस पूरी घटना को देखते रहे लेकिन कुछ नहीं कर सके. इस मामले में लड़के की नानी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मामला पतरघट ओपी क्षेत्र के भागवतपुर का है. जहां 60 वर्षी मंजुला देवी के 40 वर्षीय बेटे चंदन कुमार ने शराब के लिए उनसे पैसे मांगे थे. जब मां ने पैसे देने से मना कर दिया तो बेटे ने उन्हें जबरदस्ती कमरे में बंद कर दिया. जबकि घर में ही मौजूद अपने पिता और नानी को दूसरे कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद बेटे ने बंद कमरे में मां को लाठियां से जमकर पीटा. लाठियां से पीटकर मां को मौत के घाट उतार दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: ईडी के सामने पेशी के लिए अरविंद केजरीवाल तैयार, पार्टी को सताने लगा गिरफ्तारी का डर
आरोपी की नानी ने थाने में की शिकायत
आरोपी चंदन कुमार की 85 वर्षीय नानी कमला देवी ने बताया कि वह अपने दामाद विष्णुदेव यादव के साथ दूसरे कमरे की खिड़की से सब कुछ देख रही थी लेकिन दरवाजे के बाहर ताला लगने की वजह से वह बाहर नहीं आ पा रही थी. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की हत्याकर आरोपी चंदन अपने दोस्तों को बुलाकर शव ले जाने लगा. जब उन्होंने शोर मचाया तो चंदन ने उनके मुंह पर कपड़ा ठूंस दिया. इस मामले में कमला देवी ने थाने में शिकायत की है.
ये भी पढ़ें: Mahua Moitra Cash For Query: एथिक्स पैनल 7 नवंबर को करेगी अगली बैठक, क्या जाएगी महुआ मोइत्रा की सांसदी?
पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस घटना को लेकर मुख्यालय डीएसपी एजाज हफीज ने बताया कि बेटे द्वारा अपनी मां की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की नानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उनकी शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर जांच की जा रही है. इसके साथ उन्होंने बताया कि इस हत्या के पीछे पैसे के लेनदेन का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
कमरा बंद कर बेटे ने मां को मारकर जलाया, खिड़की से देखता रहा लाचार पिता