मणिपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान ने कथित तौर अपने साथियों पर फायरिंग कर दी. इसमें 2 जवान की मौत हो गई, जबकि 8 घायल हो गए. यह सनसनीखेज वारदात सीआरपीएफ कैंप में हुई. जवान ने बाद में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. 

जानकारी के मुताबिक, इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित CRPF कैंप में रात करीब 8.20 बजे यह घटना हुई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक सब इंस्पेक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद संजय कुमार ने खुद को भी गोली मार ली. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

आरोपी सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन से था. इस घटना में सीआरपीएफ के 8 जवान घायल भी हुआ हैं. घायल जवानों को इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान (आरआईएमएस) में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है औक पुलिस ने तत्काल कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन
मणिपुर में यह घटना ऐसे समय हुई जब आज ही राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा है. मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के कुछ दिन पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. गृह मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी करते हुए कहा, मणिपुर विधानसभा को निलंबित कर दिया गया है, जिसका कार्यकाल 2027 तक था. मणिपुर में भाजपा सरकार का नेतृत्व कर रहे बीरेन सिंह ने करीब 21 महीने की जातीय हिंसा के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया.

गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मानना है कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है जिसमें इस राज्य की सरकार संविधान के प्रावधानों के अनुसार नहीं चल सकती. अब संविधान के अनुच्छेद 356 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, मैं घोषणा करती हूं कि मैं भारत के राष्ट्रपति के रूप में मणिपुर राज्य सरकार के सभी कार्यों और इस राज्य के राज्यपाल द्वारा निहित या प्रयोग की जाने वाली सभी शक्तियों को अपने अधीन करती हूं.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
soldier opened fire in CRPF camp 2 died 8 injured committed suicide by shooting himself in manipur
Short Title
मणिपुर: CRPF जवान ने अपने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, 8 घायल
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CRPF camp firing in manipur
Caption

CRPF camp firing in manipur

Date updated
Date published
Home Title

मणिपुर: CRPF जवान ने अपने साथियों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की मौत, बाद में खुद को मारी गोली
 

Word Count
374
Author Type
Author