जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बर्फीला तूफान (Snowfall in Gulmarg) और हिमस्खलन आफत बरसा रहा है. इसके चपेट में आने से कई विदेशी पर्यटक लापता हो गए हैं. एसडीएम तंगमर्ग ने बताया कि एक विदेशी की मौत हो गई है, जबकि दो को जिंदा बचा लिया गया है. वहीं दो अन्य पर्यटक अभी भी लापता हैं.

अधिकारियों ने बताया कि स्की करने वाले 5 लोगों को बचाकर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है. हिमस्खलन ने कोंगडोरी को अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते स्की करने वाले कई पर्यटक फंस गए. उन्होंने कहा कि विदेशी पर्यटक स्थानीय निवासियों के बिना स्की करने गए थे. सेना के जवान और जम्मू-कश्मीर प्रशासन की एक पेट्रोलिंग टीम खोज व बचाव अभियान में जुटी हुई है.

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद
कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बाद मौसम का मिजाज एक बदल गया है. जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही हैं. जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भूस्खलन में एक निर्माण कंपनी के मजदूर की मौत हो गई.  अधिकारी ने बताया कि 270 किलोमीटर लंबा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बनिहाल के पास किश्तवारी पाथेर में हुए भूस्खलन के बाद चौथे दिन भी बंद है. उन्होंने कहा कि इसे फिर बहाल करने का काम चल रहा है और इसमें कुछ समय लगेगा.


ये भी पढ़ें- Hiranandani Group के हेडक्वार्टर पर ED की रेड, FEMA के तहत हो रहा एक्शन


Khelo India विंटर गेम जारी
जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव ने कहा कि गुलमर्ग के खिलनमर्ग एरिया में हिमस्खलन की चपेट में आने के बाद खेलो इंडिया के सभी एथलीट सुरक्षित हैं. सभी कार्यक्रम तय कार्यक्रम के अनुसार आगे चल ररहे हैं.

बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते नजर आए सचिन
क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर कश्मीर दौरे पर गए हैं. यहां गुलमर्ग में जब उनकी कार गुजर रही थी तो उन्होंने कुछ युवाओं को कार्डबोर्ड कार्टन और स्टंप के रूप में एक खाली तेल के डिब्बे के साथ सड़क पर क्रिकेट खेलते हुए देखा. फिर क्या था सचिन ने अपनी गाड़ी साइड में लगवाई और बच्चों के साथ किक्रेट खेलने नीचे उतर गए.

तेंदुलकर ने इसका वीडियो X पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ‘क्रिकेट और कश्मीर: स्वर्ग में खेला गया मैच रखा है. इस वीडियो में उन्हें 9 गेंद खेलते हुए देखा जा सकता है जिसमें स्थानीय लोग बड़े कौतुहल के साथ उन्हें खेलते हुए देख रहे हैं. इस वीडियो क्लिप में तेंदुलकर की पत्नी अंजलि को भी मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में तेंदुलकर लड़कों पूछ रहे हैं,‘हम खेलें. कौन है तुम्हारा बॉलर? इसके बाद उन्होंने बल्ला हाथ में लिया. ब्राउन कलर की जैकेट पहने हुए सचिन ने 9 गेंद का सामना किया और इस बीच अपने पसंदीदा स्ट्रेट ड्राइव और एक स्कूप शॉट भी लगाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Snow and avalanche in Gulmarg Jammu Kashmir many foreign tourists missing Sachin Tendulkar share video
Short Title
Gulmarg में बर्फीले तूफान का तांडव, एक विदेशी सैलानी की मौत, कई लापता
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gulmarg avalanche
Caption

Gulmarg avalanche

Date updated
Date published
Home Title

Gulmarg में बर्फीले तूफान का तांडव, एक विदेशी सैलानी की मौत, कई लापता
 

Word Count
484
Author Type
Author