डीएनए हिंदी: केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने कल संसद में पीएम मोदी समेत बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला था. आज अमेठी की सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल पर जवाबी प्रहार किया है. राहुल पर हमले के दौरान केंद्रीय मंत्री ने अमेठी के ही नन्हे लाल मिश्रा का जिक्र किया जिन्हें अमेठी के संजय गांधी अस्पताल में इलाज नहीं मिल पाया और उनकी दर्दनाक मौत हुई थी. स्मृति ने दावा किया कि नन्हें लाल का इलाज केवल इस लिए नहीं हो पाया क्योंकि वे आयुष्मान कार्ड होल्डर थे और उनके कार्ड में पीएम मोदी की फोटो लगी थी. 

साल 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले राहुल अमेठी के सांसद थे और वोटिंग के एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर एक  वीडियो के जरिए आरोप लगाया कि अमेठी में एक गरीब को सिर्फ इसलिए मरने दिया गया क्योंकि उसके पास मोदी का आयुष्मान कार्ड था. स्मृति ने अपने उसी ट्वीट का एक बार फिर जिक्र किया है. 

श्रद्धा मर्डर केस: सबूत मिटाए, खाड़ी में फेंका फोन, लड़कियों को किया डेट, चार्जशीट में दिखी आफताब की दरिंदगी  
 
जानाकारी के मुताबिक अमेठी के मुसाफिर खाना क्षेत्र के नन्हें लाल मिश्रा की तबीयत ज्यादा खराब थी, जिन्हें 25 अप्रैल 2019 को उनके परिजन अमेठी के मुंशीगंज स्थित संजय गांधी अस्पताल ले कर गए थे. परिजनों ने बताया कि इलाज चल रहा था और लेकिन कुछ पैसे कम पड़ गए तो आयुष्मान भारत कार्ड दिखाया गया. इसके चलते डॉक्टरों ने उनका इलाज नहीं किया. 

नन्हें लाल मिश्रा के परिजनों ने बताया कि डॉक्टरों ने यह कहा था कि आयुष्मान कार्ड मोदी और योगी का है लेकिन यह अस्पताल राहुल गांधी का है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पैसा ना होने और आयुष्मान कार्ड का उपयोग ना होने के कारण ही उनके मरीज की मौत 26अप्रैल 2019 को हो गई. एक अहम बात यह भी है कि इस मामले में राजनीति तो हुई लेकिन डॉक्टरों के खिलाफ किसी तरह का एक्शन नहीं लिया गया.

संसद में अडानी पर छिड़ा था संग्राम, मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसा क्या कहा कि हंस पड़े पीएम मोदी? पढ़ें 

बता दें कि अमेठी में संजय गांधी अस्पताल संजय गांधी मेमोरियल ट्रस्ट नई दिल्ली द्धारा संचालित है, जो लगभग 40 एकड़ की दूरी में फैला हुआ है. इसी अस्पताल परिसर में अमेठी के कभी सांसद रहे राहुल गांधी का गेस्ट हाउस भी है. राहुल जब भी अमेठी का दौरा करते हैं तो यहीं ठहरते हैं. नन्हें मिश्रा की मौत एक बड़ा मुद्दा बनी थी क्योंकि पीएम मोदी की फोटो लगे आयुष्मान भारत कार्ड के चलते डॉक्टरों ने 
उनका इलाज नहीं किया. ऐसे में स्मृति ने वोटिंग के एक दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए ही राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
smriti irani attacked rahul gandhi nanhe lal death amethi due to ayushman bharat card sanjay gandhi hospital
Short Title
Smriti Irani ने राहुल गांधी पर तीखा हमला, संसद में सुनाई अमेठी के नन्हे लाल की प
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
smriti irani attacked rahul gandhi nanhe lal death amethi due to ayushman bharat card sanjay gandhi hospital
Date updated
Date published
Home Title

Smriti Irani ने राहुल गांधी पर तीखा हमला, संसद में सुनाई अमेठी के नन्हे लाल की पूरी कहानी