Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की ओर से जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है. साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच बीजेपी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर आप पार्टी पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि आप विधायक की सहायता से दिल्ली में अवैध तौर पर रहने वाले बांग्लादेशी वोटर कार्ड व आधार कार्ड बनवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे को लोगों के बीच नहीं आने देना चाहते हैं.
स्मृति ईरानी ने लगाया आप पर बड़ा आरोप
इस मुद्दे के संदर्भ में बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी की ओर से संगम विहार में रजिस्टर किए गए FIR को लेकर कहा गया. ये FIR दिल्ली पुलिस के द्वारा रजिस्टर कराया गया है. स्मृति ईरानी ने कहा कि 'भारत में अवैध तौर पर रह रहे बांग्लादेशी फिक्र वाली बात है. वहीं दिल्ली पुलिस की ओर से की गई तफ्तीश में जो बात निकलकर आई है वो हैरान करने वाली है. इसकी तफ्तीश में पता चला है कि इन बांग्लादेशी घुसपैठियों को वोटर कार्ड और आई कार्ड मुहैया कराने में आप के दो विधायक की ओर से सहायता प्रदान की गई है.'
आप के दो एमएलए के नामों का जिक्र
स्मृति ईरानी की ओर से आगे कहा गया कि 'पुलिस की तफ्तीश में मालूम हुआ है कि आप पार्टी के दो एमएलए महेंद्र गोयल और जय भगवान की मोहर और दस्तखत वाले 26 फार्म्स प्राप्त हुए हैं. इनको फेक तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था.' आपको बताते चलें कि अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर देशभर में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में इनकी धड़-पकड़ की जा रही है. एक को वापस भेजा भी जा चुका है. रोहिंग्य और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सरकारें लगातार सख्त कदम उठा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

'बांग्लादेशी घुसपैठियों के साथ खड़ी है आम आदमी पार्टी', स्मृति ईरानी का AAP पर बड़ा आरोप