बिहार के सिवान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में रविवार को हंगामा हो गया. लोगों ने नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए. इलाके के लोग स्कूलों की जर्जर हालत से नाराज थे. उनका कहना है कि प्रशासन से बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्कूलों की मरम्मत नहीं की गई. हालांकि, जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सीएम के जाते ही आक्रोशित लोगों को खदेड़ दिया.
यह हंगामा उस समय हुआ जब सीएम नीतीश कुमार मंच से भाषण दे रहे थे. मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान कुछ लोग मंच के पास आकर मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि उनका इलाके में स्कूलों हालत जर्जर हुई पड़ी है. पीने का पानी नहीं है. शौचालय की हालत भी खराब है. इसके बारे में कई बार प्रशासन से शिकायत की गई. लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की.
20 मई को पांच सीटों पर होगा मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. पाचवें चरण के लिए 20 मई को वोट डाले जाएंगे. इसमें बिहार की पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, हाजीपुर और सारण सीट पर मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए बयान, AAP ने भी की आरोपों की बौछार
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम सुशासन के साथ हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं. राज्य का कोई भी गांव या शहर विकास से अछूता नहीं रहेगा. लाखों युवक-युवतियों को नौकरी मिली है. हम साल 2025 से पहले 10 लाख युवाओं को शिक्षक बनाएंगे. अन्य क्षेत्रों में रोजगार का सृजन करेंगे. उन्होंने आधी आबादी को आरक्षण और 7 निश्चय योजनाओं के तहत कार्य किए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bihar: सिवान में सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे