डीएनए हिंदी: गायिका और सोशल मीडिया स्टार फरमानी नाज के चचेर भाई की हत्या कर दी गई है. मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है. फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद को तीन लोगों ने चाकुओं से गोदकर मार डाला. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और तीन हमलावरों की तलाश की जा रही है. खुर्शीद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
यह घटना मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मपुर माफी गांव की है. रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार देर शाम को खुर्शीद पर तीन बाइक सवारों ने हमला कर दिया. धारदार हथियारों से किए गए हमले में खुर्शीद बुरी तरह से घायल हो गया. हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. खुर्शीद के परिजन को सूचना मिली तो वे उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. हालांकि, तब तक खून बहुत बह चुका था और खून बह जाने की वजह से खुर्शीद की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- कोर्ट में सुनवाई के दौरान इस्तीफा देकर बोले जज, 'आत्मसम्मान के खिलाफ नहीं काम नहीं कर सकता'
जांच कर रही है पुलिस
डॉक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने भी इन तीनों हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. बता दें कि मशहूर सिंगर फरमानी नाज कई बार विवादों में भी रही हैं. भगवान शिव पर गाए गए गाने की वजह से वह खूब चर्चा में रही थीं.
यह भी पढ़ें- कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में किया धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत, कथा के सहारे चुनाव जीतने की तैयारी?
बता दें कि फरमानी नाज मूलरूप से लोकगायिका हैं. हालांकि, वह कई टीवी शो में भी गाना गा चुकी हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हैं और उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिंगर फरमानी नाज के भाई की दिनदहाड़े हत्या, चाकुओं से गोदकर ले ली जान