डीएनए हिंदी: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की जांच फिलहल चल रही है और अभी फाइनल रिपोर्ट का इंतजार है. हालांकि इतना स्पष्ट हो गया है कि इस हाई प्रोफाइल हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कई राज्यों और विदेश से प्लानिंग की गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जांच में पता चला है कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता की हत्या से पहले हत्यारे अयोध्या में रुके थे. यहां एक नेता के फार्म हाउस में पूरी प्लानिंग तैयार की गई और फिर हथियार चलाने की प्रैक्टिस की गई थी. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अयोध्या और लखनऊ ंमें घूमते नजर आ रहे हैं. उन्होंने जिस मशीनगन और हथियार से हत्या को अंजाम दिया था वह पाकिस्तान से भारत पहुंचा था.

यूपी के अयोध्या में रची गई थी मूसेवाला की हत्या की साजिश 
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच में पता चला है कि लॉरेंस गैंग के शूटर्स हत्या को अंजाम देने से पहले उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रुके थे. यहां वह एक नेता के फार्म हाउस पर रुके थे जहां शूटर्स ने बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हत्या कब और कैसे अंजाम देनी है, इसकी पूरी प्लानिंग भी अयोध्या में ही की गई थी. पंजाब के लोकप्रिय सिंगर और कांग्रेस नेता की हत्या का कनेक्शन कनाडा से लेकर भारत के कई राज्यों तक में फैला था. 

यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंच सीएम योगी आदित्यनाथ, रामलला के दर्शन कर उतारी आरती

तस्वीरों में नजर आए बिश्नोई गैंग के शूटर्स 
बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर सचिन थापन बिश्नोई, सचिन भिवानी और कपिल पंजित की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह लोग हत्याकांड से कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के लखनऊ और अयोध्या में घूमते दिखे हैं. सूत्रों का कहना है कि यूपी में किसी बड़ी हस्ती की हत्या का जिम्मा इन्हें सौंपा गया था लेकिन बाद में प्लान बदला गया और मूसेवाला की हत्या को अंजाम दिया गया. पिछले साल मई में मूसेवाला पर उनके घर से कुछ ही दूरी पर ताबड़तोड़ गोलियों से हमला किया गया था जिसमें उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: महाठग सुकेश चंद्रेशखर का लेटर बम, आप पर लगाया 13 करोड़ लेने का आरोप

विकास सिंह नाम के एक स्थानीय नेता के फार्म हाउस में बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर्स रुके थे. पुलिस अब उत्तर प्रदेश में मौजूद गैंग के सदस्यों की धर-पकड़ में लग गई है. बिश्नोई गैंग का मास्टरमाइंड लॉरेंस बिश्नोई बठिंडा की सेंट्रल जेल में बंद है जबकि गोल्डी बरार के कनाडा में पहचान बदलकर रहने के दावे किए जाते हैं. कुछ दिन पहले ही गैंग के एक इंटरनेशनल आर्म्स सप्लायर धर्मनजोत सिंह काहलों को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sidhu Moose Wala Murder Planned In UP Weapons Imported From Pak claims Sources
Short Title
अयोध्या में हुई थी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग, पाकिस्तान से आए थे हथिय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sidhu Moose Wala Murder
Caption

Sidhu Moose Wala Murder

Date updated
Date published
Home Title

अयोध्या में हुई थी सिद्धू मूसेवाला के मर्डर की प्लानिंग, पाकिस्तान से आए थे हथियार 

 

Word Count
486