डीएनए हिंदी: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Moose Wala Murder) में पंजाब और दिल्ली की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. अब इस मामले में पंजाब पुलिस को शूटरों के बारे में एक नया सुराग मिला है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को बुलेरो कार में एक पर्ची मिली है, जिससे यह पता चला है कि गाड़ी में पेट्रोल हरियाणा के फतेहाबाद स्थित एक पेट्रोल पंप से भरवाया गया है.

पंजाब और दिल्ली दोनों ही जगहों की पुलिस ने इस पेट्रोल पंप पर पहुंचकर बुलेरो में पेट्रोल भरवाने वालों की सीसीटीवी फुटेज ली है और कार में पेट्रोल भरने वालों से पूछताछ भी की है. फतेहाबाद के उस पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने कहा कि जिस कार की फुटेज पंजाब और दिल्ली पुलिस ने ली है, उसमें 25 मई को पेट्रोल भरवाया गया था. पुलिस ने यह पूछा कि कार में कितने बंदे थे. ये लोग 2055 का पेट्रोल डलवाकर चले गए. गाड़ी में दो लोग थे.

पढ़ें- सिद्धू मूसेवाला की हत्या में यूके बेस्ड शख्स का हाथ? 2 शार्प शूटर अरेस्ट

शनिवार को अमित शाह से मिले मूसेवाला के पिता
सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने शनिवार को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने अपने बेटे की निर्मम हत्या की जांच सीबीआई से कराए जाने का आग्रह किया.

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में 29 मई कोहत्या कर दी गई थी. अमित शाह से मुलाकात के बाद मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने परिवार के साथ दुख साझा करने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए आठ जून को अपने बेटे के 'भोग' कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि वह अपने विचार साझा करेंगे. 

पढ़ें- Sidhu Moose Wala Murder: उत्तराखंड से हुई पहली गिरफ्तारी, एडीजीपी का भी तबादला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sidhu Moose Wala Murder Petrol Pump Receipt gives clue to punjab police
Short Title
Sidhu Moose Wala Murder: पेट्रोल पंप की पर्ची ने दिया हमलावरों का सुराग!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस
Caption

सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस

Date updated
Date published
Home Title

Sidhu Moose Wala Murder: पंजाब पुलिस को मिला नया सुराग! पेट्रोल पंप की पर्ची से मिली यह जानकारी