Navjot Singh Siddhu Wife Diet To Fight Cancer: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि उनकी पत्नी का स्टेज-4 का कैंसर देसी चीजों से ठीक हो गया. जब डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए तब उन्होंने रिसर्च की और आयुर्वेदिक चीजों से पत्नी का कैंसर ठीक किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी का पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (PET) स्कैन कराया गया, जिसमें उन्हें कैंसर फ्री बताया गया. पूर्व अध्यक्ष ने अमृसर स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्नी के स्टेज-4 कैंसर से मात की बात बताई.
लाइफस्टाइल में बदलाव कर दी कैंसर को मात
नवजोत सिंह सिद्धू का दावा है कि उनकी पत्नी ने लाइफस्टाइल में कुछ देसी चीजों को शामिल कर 40 दिन में कैंसर को मात दे दी. नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उनकी पत्नी को स्टेज 4 कैंसर था. डॉक्टर्स ने बचने की संभावना सिर्फ 3% बताया, लेकिन उन्होंन दवाओं के अतिरिक्त खाने में नींबू पानी, सेब का सिरका, कच्ची हल्दी, नीम के पत्ते और तुलसी का सेवन किया और असंभव को संभव करके सिर्फ 40 दिनों में कैंसर को मात दे दी.
यह भी पढ़ें - क्या कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu की राजनीति में फिर से होगी एंट्री? खुद दे दिया जवाब
Treatment + Diet - Great combination for Cancer cure! pic.twitter.com/Q8y4DPfGV3
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) November 22, 2024
क्या था नवजोत सिंह की पत्नी का डाइट प्लान?
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि कैंसर को अगर खाने में गैप दो. खाने में शुगर नहीं दो, कार्बोहाइड्रेट्स नहीं दो, तो कैंसर के सेल्स खुद भी खुद मरने लग जाते हैं. शाम होने से पहले खाना खाया और अगले दिन सुबह 10 बजे नींबू पानी से दिन की शुरुआत की. इसके आधे घंटे बाद 10-12 नीम के पत्ते खाए. नारियल पानी पीया. सिद्धू ने आगे बताया कि जो डाइट उनकी पत्नी ने ली वही उन्होंने खुद अपने लिए ली. इस डाइट और लाइफस्टाइल को पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के साथ साथ नवजोत सिंह सिद्धू ने भी अपनाया, जिससे उनके फैटी लिवर की समस्या खत्म हो गई और साथ ही उन्होंने अपने 25 किलो वजन भी कम कर लिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Local चीजों पर वोकल हुए Sidhu, बीवी नवजोत ने स्टेज-4 कैंसर को देसी जुगाड़ से दी मात