डीएनए हिंदी: कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के सीधी में एक दलित व्यक्ति के चेहरे पर पेशाब करने का मामला सामने आया था. इस मामले ने खूब चर्चा बटोरी थी. अब ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से आया है. वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स जमीन पर बेहोश पड़े इंसान के ऊपर पेशाब कर रहा है. इतना ही नहीं वह बार-बार उसे गाली देता है और लात भी मारता है. अब पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो तीन-चार महीने पुराना है.

30 सेकेंड के इस वीडियो में युवक इस व्यक्ति के सिर पर लात मारते हुए भी नजर आ रहा है. वीडियो में युवक और उसके दोस्तों को पीड़ित को गाली देते हुए सुना जा सकता है. वीडियो के व्यापक रूप से वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि वीडियो करीब तीन-चार महीने पुराना है. आगरा के पुलिस उपायुक्त (शहर) सूरज कुमार राय ने कहा, 'पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश जारी है.'

यह भी पढ़ें- लाल डायरी में क्या छुपा है राज? जिसने CM गहलोत की बढ़ाई टेंशन 

'तीन-चार महीने पुराना है वीडियो'
ट्विटर पर एक वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया. उन्होंने कहा, 'जांच के बाद पुलिस को पता चला कि इस संबंध में आगरा के किसी भी पुलिस थाने में पीड़ित द्वारा कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी. बाद में पता चला कि वीडियो तीन-चार महीने पुराना था और आरोपी युवक की पहचान आदित्य के रूप में की गई है.' आदित्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और अन्य प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें- मेघालय में CM दफ्तर पर प्रदर्शनकारियों का हमला, 5 सुरक्षाकर्मी घायल 

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हम वीडियो में शामिल अन्य युवकों की भी जांच कर रहे हैं. गिरफ्तार युवक आदित्य को अदालत में पेश किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीचे पड़ा युवक खून से लथपथ है और बेहोश लग रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
sidhi like urination case in agra video goes viral man kicking another man
Short Title
आगरा में हुआ सीधी जैसा कांड, बेहोश इंसान पर कर दी पेशाब, वायरल हुआ वीडियो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

आगरा में हुआ सीधी जैसा कांड, बेहोश इंसान पर कर दी पेशाब, वायरल हुआ वीडियो