जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर जमकर सियासत की जा रही है. पीड़ितों के दुख दर्द बांटने और इस हमले की खामियां ढूंढने की बजाय राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर बयानबाजी कर रही हैं. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया के 'युद्ध कोई विकल्प नहीं' वाले बयान पर बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी सांसद  सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता पाकिस्तानी नेताओं की भाषा बोल रहे हैं.

बीजेपी नेता ने कहा कि कल तक कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए भारत सरकार के साथ खड़ी होने का दावा कर रही थी. लेकिन, पार्टी के कुछ नेता पाकिस्तान के नेताओं जैसी ही भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. भारत सरकार अंतर्राष्ट्रीय बिरादरी में पाकिस्तान को निशाने पर ले रही है, लेकिन कांग्रेस के नेता ऐसे बयान देकर 'निशान-ए-पाकिस्तान' पाना चाहते हैं.

बीजेपी ने कहा कि पहलगाम के जघन्य आतंकवादी हमले से पूरा देश गुस्से में है और भारत के लोगों की भावना स्पष्ट है कि आतंकवाद पर कठोर और प्रभावी जवाब दिया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने यह कहकर देश की भावना व्यक्त की है कि इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को उनकी कल्पना से बढ़कर सजा दी जाएगी, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों. लेकिन, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी के कुछ नेता ऐसी भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जैसी पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और गृह मंत्री कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, 'कांग्रेस और 'इंडी' गठबंधन जो कल तक सरकार के साथ खड़े होने का दावा कर रहे थे, अपने कुछ नेताओं के बयानों के बाद पूरी तरह से बेपर्दा हो चुके हैं. अब उनका असली चेहरा लोगों के सामने है. दूसरी ओर, कर्नाटक के एक मंत्री कह रहे हैं कि आतंकवादियों ने पर्यटकों को उनका धर्म पूछकर नहीं मारा होगा. इस तरह का बयान उन लोगों को दर्द पहुंचा रहा है, जिन्होंने इस आतंकी घटना में अपनों को खोया. देश यह जानना चाहता है कि कांग्रेस के नेता इस तरह के बयानों से कौन सा राजनीतिक हित का लाभ लेना चाहते हैं.
(With IANS input)

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Siddaramaiah wants Nishan-e-Pakistan BJP attacks Congress over Karnataka CM statement pahalgam terror attack
Short Title
'निशान-ए-पाकिस्तान' चाहते हैं सिद्धारमैया', कर्नाटक के CM के बयान पर BJP ने कांग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pahalgam terror attack
Caption

pahalgam terror attack

Date updated
Date published
Home Title

'निशान-ए-पाकिस्तान' चाहते हैं सिद्धारमैया', कर्नाटक के CM के बयान पर BJP ने कांग्रेस को घेरा
 

Word Count
359
Author Type
Author