डीएनए हिंदी: जेल में बंद श्रीकांत त्यागी के परिवार ने उसकी जान को खतरा बताते हुए अदालत की सुनवाई के दौरान उन्हें अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. श्रीकांत त्यागी की पैरवी कर रहे वकील सुशील भाटी ने बताया कि उसके परिवार ने हाल में स्थानीय गौतम बुद्ध नगर अदालत से उसकी सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था.
सुशील भाटी ने PTI से कहा, "अदालत ने श्रीकांत त्यागी की सुरक्षा (Shrikant Tyagi Security) बढ़ाने की अनुमति दे दी थी. अतिरिक्त सुरक्षा का ब्योरा जेल नियमों के अनुसार तय किया जाएगा." आपको बता दें कि नोएडा की एक महिला के साथ मारपीट और अपशब्द कहने वाले कथित वीडियो के सामने आने के बाद त्यागी को गिरफ्तार किया गया था.
पढ़ें- LoC के पास पाकिस्तानी सेना रच रही घुसपैठ की साजिश, भारत के जवान ऐसे देंगे मुंहतोड़ जवाब
नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी को नौ अगस्त को मेरठ से गिरफ्तार किया था और उसके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम और असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
गैंगस्टर अधिनियम के अलावा त्यागी पर उसकी कारों पर ऐसे स्टिकर और राज्य सरकार के प्रतीक का उपयोग करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया गया था, जो केवल विधानसभा सदस्यों को जारी किए जाते हैं. श्रीकांत त्यागी को भाजपा का पदाधिकारी बताया गया था. हालांकि, पार्टी ने उसके साथ संबंधों से इनकार किया था.
इनपुट- PTI
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shrikant Tyagi News: श्रीकांत त्यागी के परिवार ने पुलिस से मांगी अतिरिक्त सुरक्षा, जानिए क्या है वजह