Shraddha Walker Case: श्रद्धा वलकर मर्डर केस में दिल्ली पुलिस अपनी जांच में जुट गई है. आरोपी आफताब के बताए ठिकाने पर ही दिल्ली पुलिस ने सर्च अभियान चलाया. पुलिस को उसी ठिकाने से खोपड़ी का निचला हिस्सा जबड़ा मिला. दिल्ली पुलिस को सर्चिंग के दौरान खोपड़ी का निचला हिस्सा के साथ 3 अन्य हड्डी और मिली. पुलिस को शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है की जो जबड़ा मिला है, वो किसी इंसान का लग रहा है. जिसको जांच के लिए भेज दिया गया है.
आफताब का परिवार जिस सोसाइटी में रहता था उसके सेक्रेटरी की जी मीडिया से बातचीत, कहा आफताब के माता पिता 20 दिन पहले ही मकान खाली कर कहीं चले गए, और उनका नंबर बंद है.
ये भी पढ़ें - गुजरात चुनाव से पहले BJP का बड़ा एक्शन, 7 बागी नेताओं को किया सस्पेंड
दिल्ली पुलिस ने सेक्रेटरी अब्दुल्ला का तकरीबन एक घंटे बयान दर्ज किया. यूनिक पार्क में ही आफताब के माता पिता रहते थे. यूनिक पार्क के सेक्रेटरी अब्दुल्ला ने कहा, "आफताब का परिवार 20 दिन पहले ही अपना मकान खाली कर कहीं चले गए. लेकिन वे कहां गए इसे लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई."
ये भी पढ़ें - 'पहले किए शव के 35 टुकड़े, फिर जलाए श्रद्धा के सारे फोटो', आरोपी आफताब का खुलासा
दिल्ली पुलिस को उन्होंने आफताब के परिवार का कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया, जो की अब स्विच ऑफ है.
श्रद्धा के एक-एक सबूत मिटाना चाहता था आफताब
पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने पहले तीनों फोटो के फ्रेम को तोड़ा और फिर तस्वीरों को रसोई में माचिस से आग लगाकर जला दिया. उनसे बताया कि वो श्रद्धा से जुड़े एक-एक सबूत को मिटाना चाहता था. जिसके लिए उसने 23 मई को घर में मौजूद श्रद्धा के सामान को एक बैग में भरा था. इस बैग को पुलिस ने आफताब के फ्लैट से बरामद भी कर लिया है. इसमें श्रद्धा के कपड़े और जूते मिले हैं.
दिल्ली पुलिस ने महाराष्ट्र में 4 लोगों से की पूछताछ
वहीं, दिल्ली पुलिस की एक टीम ने शनिवार को महाराष्ट्र के पालघर में चार लोगों का बयान दर्ज किया है, जिनमें दो ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर ने 2020 में आफताब पूनावाला द्वारा मारपीट किए जाने के बाद सहायता मांगी थी. अन्य जिन दो लोगों का बयान इस टीम ने दर्ज किया, उनमें एक मुंबई के कॉल सेंटर का पूर्व मेनेजर है जहां श्रद्धा काम करती थीं और दूसरी उसकी एक दोस्त है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आफताब के बताए ठिकाने पर पहुंची पुलिस, बरामद हुईं तीन हड्डियां और जबड़ा