श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के पिता बेटी को न्याय दिलाने की आस में ही इस दुनिया से कूच कर गए. रविवार को हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है. विकास वालकर लगातार दिल्ली पुलिस से बेटी के शरीर के अवशेष दिए जाने की गुहार लगा रहे थे, ताकि वह श्रद्धा का अस्थि विसर्जन कर सकें. बता दें कि मुंबई के पालघर की रहने वाली श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला पर है. आफताब ने हत्या के बाद श्रद्धा के शव को कई टुकड़ों में काटकर अरावली के जंगलों में फेंक दिया था.
श्रद्धा का अस्थि विसर्जन नहीं कर पाए विकास वालकर
श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर बेटी को न्याय दिलाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे थे. वह जस्टिस फॉर श्रद्धा कैंपेन भी चलाते थे. दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के शव के 13 टुकड़े जंगलों से बरामद किए थे. विकास वालकर बेटी का विधिवत अंतिम संस्कार नहीं कर पाए थे और उसके शरीर के अवशेषों को पाने के लिए बार-बार दिल्ली पुलिस से गुहार लगा रहे थे.
श्रद्धा मर्डर केस से दहल गया था पूरा देश
28 साल की श्रद्धा वालकर की हत्या ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था. श्रद्धा की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला को अरेस्ट किया है. आफताब ने बताया कि उसने गुस्से में श्रद्धा की हत्या की थी और उसके शव के टुकड़े कर उसे फ्रिजर में रखा था. उन टुकड़ों को जंगल में अलग-अलग हिस्से में फेंक दिया था. आफताब ने श्रद्धा के साथ पहले भी कई बार मारपीट करने की बात मानी थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मुंबई में श्रद्धा वालकर के पिता का निधन
Shraddha Walkar Case: हार्ट अटैक से श्रद्धा वालकर के पिता का निधन, बेटी को न्याय दिलाए बिना ही मूंद ली आंखें