डीएनए हिंदी: श्रद्धा मर्डर केस को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों को खुले बाजार में लटकाना चाहिए. संजय राउत ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा, "श्रद्धा की जिस तरह से हत्या हुई और जो हमें सबूत दिख रहे हैं उस आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाज़ार में फांसी पर लटकाना चाहिए. इसे लव-जिहाद कहें या कुछ कहें लेकिन लड़कियां तो हमारी मर रही हैं. क़ानून कुछ नहीं करेगा, समाज को ही उतरना पड़ेगा."
श्रद्धा की जिस तरह से हत्या हुई और जो हमें सबूत दिख रहे हैं उस आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाज़ार में फांसी पर लटकाना चाहिए। इसे लव-जिहाद कहें या कुछ कहें लेकिन लड़कियां तो हमारी मर रही हैं। क़ानून कुछ नहीं करेगा, समाज को ही उतरना पड़ेगा: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत pic.twitter.com/WMBfiqazf1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2022
आरोपी के चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था- पुलिस
अपनी 'लिव-इन पार्टनर' श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला को जब महाराष्ट्र की मानिकपुर पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में पूछताछ के लिए बुलाया था, तब उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था और वह आत्मविश्वास से भरा नजर आ रहा था.
पढ़ें- श्रद्धा की डमी से क्राइम सीन रीक्रिएट, डॉग स्क्वाड की मदद... आफताब के हर गुनाह की खुलेगी पोल!
सहायक पुलिस निरीक्षक संपतराव पाटिल ने PTI से कहा कि कॉल सेंटर कर्मी वालकर के लापता होने के बाद जब उसके परिवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई तो पालघर के वसई कस्बे की मानिकपुर पुलिस ने पूनावाला को पिछले महीने और फिर तीन नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था. उन्होंने बताया कि दोनों ही मौकों पर आरोपी ने पुलिस से कहा था कि वालकर उसके साथ नहीं रहती और वह उसे छोड़कर चली गई है.
पढ़ें- सूफियान ने निधि को चौथी मंजिल से फेंका? करवाना चाहता था जबरन धर्मांतरण
गौरतलब है कि करीब छह माह पहले दिल्ली के महरौली इलाके में आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की कथित रूप से हत्या कर दी थी. उसने श्रद्धा के शव के करीब 35 टुकड़े कर उन्हें लगभग तीन हफ्तों तक 300 लीटर की क्षमता वाले फ्रिज में रखा और फिर कई दिनों में धीरे-धीरे कर उन्हें दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में फेंक दिया.
पढ़ें- आफताब ने किया था श्रद्धा की खोपड़ी का मेकअप? नार्को टेस्ट करवा सकती है पुलिस
संपतराव पाटिल ने कहा, "पूनावाला को सबसे पहले अक्टूबर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन उसे बाद में जाने दिया गया. इसके बाद तीन नवंबर को उसे फिर बुलाया गया और उसका दो पन्नों का बयान दर्ज किया गया. दोनों ही बार वह आत्मविश्वास से भरा नजर आया और उसके चेहरे पर पछतावे का कोई भाव नहीं था."
पढ़ें- श्रद्धा के टुकड़े करने के बाद घाव का इलाज कराने गया था आफताब, डॉक्टर ने खोले राज
अधिकारी ने बताया कि वे पिछले साल दिल्ली के महरौली पुलिस थाने गए थे और उन्होंने पूनावाला से पूछताछ की थी, लेकिन उस समय भी वह यही बात दोहराता रहा कि वह और श्रद्धा वालकर अब साथ नहीं रहते. उन्होंने कहा, "हमने आफताब पूनावाला से दिल्ली के पुलिस थाने में घंटों पूछताछ की, लेकिन हमें उस पर कभी शक नहीं हुआ."
इनपुट- ANI / भाषा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shraddha Murder Case: हमारी लड़कियां मर रहीं, ऐसे लोगों को खुले आम लटकाना चाहिए- संजय राउत