डीएनए हिंदी: दिल्ली की एक अदालत ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) का नार्को टेस्ट (Narco Test) कराए जाने की मंजूरी दे दी है. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से इस टेस्ट की मंजूरी मांगी थी. इसके लिए कोर्ट ने तारीख भी तय कर दी है. यह टेस्ट दिल्ली के रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में ही किया जाएगा, जहां आफताब का पॉलिग्राफ टेस्ट (Polygraph Test) भी किया गया है. श्रद्धा की हत्या की जांच कर रही पुलिस पिछले 16 दिनों से उसकी लाश के 35 टुकड़ों को ढूंढने में लगी है, लेकिन पुलिस को अभी तक सिर्फ 13 हड्डियों की शक्ल में श्रद्धा का आधा अधूरा शरीर ही मिला है.
पढ़ें- Shraddha Murder Case: ब्रेकअप करना चाहती थी श्रद्धा, आफताब ने कर दिया बेरहमी से कत्ल
दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(FSL) से वापस ले जाया जा रहा है, उसे आज पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए लाया गया था। pic.twitter.com/Q4hRMG1ASk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2022
1 और 5 दिसंबर को नार्को एनालिसिस की दी मंजूरी
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की याचिका पर आफताब का नार्को एनालिसिस टेस्ट (narco analysis test) कराने की मंजूरी दी. कोर्ट ने पुलिस को यह टेस्ट कराने के लिए 1 और 5 दिसंबर की दो तारीख दी हैं. पुलिस का मानना है कि पॉलिग्राफ टेस्ट की तरह ही नार्को टेस्ट में भी आफताब से कई अहम राज उगलवाने में मदद मिलेगी, जिनसे पुलिस के लिए इस उलझाने वाले हत्याकांड के सबूत जुटाना आसान हो जाएगा.
पढ़ेंः आफताब पर हमले का कल सुबह ही बन गया था प्लान, पूछताछ में आरोपियों का बड़ा खुलासा
Court has allowed police to take accused Aaftab Amin Poonawala to FSL, Rohini on Dec 1 and Dec 5 for narco, polygraph test
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2022
1 दिसंबर को टेस्ट के लिए तैयार अस्पताल
आफताब का नार्को टेस्ट कराने की मंजूरी भले ही कोर्ट ने आज दी है, लेकिन दिल्ली पुलिस इसके लिए अपनी तैयारियां करने में जुटी हुई थी. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए अंबेडकर हॉस्पिटल से रिक्वेस्ट की थी.
पॉलिग्राफ टेस्ट मंगलवार को हुआ पूरा
आफताब के पॉलिग्राफ टेस्ट के सभी चरण मंगलवार को ही पूरा हुए हैं. पॉलिग्राफ टेस्ट की शुरुआत पिछले मंगलवार को हुई थी, लेकिन इसके बाद बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को उसकी तबीयत खराब होने के चलते अगले चरण नहीं हो पाए थे. सोमवार को आफताब के पॉलिग्राफ टेस्ट के अगले चरण शुरू हुए थे, लेकिन रोहिणी FSL से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) वापस लौटते समय रास्ते में उस पर तलवार लिए हुए लोगों ने हमला कर दिया था. इसके चलते मंगलवार को उसे कड़ी सुरक्षा के साथ रोहिणी लैब लाया गया, जहां आखिरी चरण का टेस्ट पूरा किया गया. हालांकि इसकी रिपोर्ट आने में कुछ दिन लगेंगे.
पढ़ें- Shraddha Murder Case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, पुलिस को अब तक 13 हड्डियां मिलीं
आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पिछले हफ्ते से चल रहा था आज वो खत्म हो गया है। जल्द ही हम अपनी रिपोर्ट पुलिस को सौंप देंगे। नार्को टेस्ट के लिए जब भी पुलिस हमसे कहेगी इसे कर लिया जाएगा: श्रद्धा हत्याकांड पर संजीव गुप्ता, FSL सहायक निदेशक pic.twitter.com/t81WsfV8ui
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 29, 2022
35 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया था लिव-इन पार्टनर श्रद्धा को
दिल्ली पुलिस ने आफताब को उसकी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित हत्या में आरोपी बनाया हुआ है. आरोप है कि इस साल 18 मई को आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे, जिन्हें उसने रोजाना रात में एक-एक करते हुए महरौली जंगल (Mehrauli Forest) में फेंक दिया था. इसका खुलासा मुंबई से आए श्रद्धा के पिता की तरफ से दिल्ली पुलिस को उसके लापता होने की शिकायत करने के बाद हुआ था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रद्धा मर्डर केस में कोर्ट ने दी आफताब के नार्को टेस्ट की मंजूरी, ये दो तारीख की हैं तय