डीएनए हिंदीः श्रद्धा वलकर (Shraddha walkar) हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) का आज फिर पॉलीग्राफी टेस्ट (Polygraph Test) किया जाएगा. इससे पहले उसके टेस्ट के तीन सेशन पूरे किए जा चुके हैं. पुलिस उसे लेकर फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री पहुंची है. थोड़ी देर में उसका पॉलीग्राफी टेस्ट शुरू किया जाएगा. सोमवार को आफताब को लेकर जा रही वैन पर हमले के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वैन पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हमले का कल सुबह ही बना था प्लान
डीसीपी रोहिणी कोर्ट का कहना है कि दोनों आरोपियों से अब तक हुई पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उन्होंने आफताब की जेल वैन पर हमला करने का प्लान कल सुबह ही बनाया था. आरोपियों का दावा है कि उन्हें TV से पता चला कि आफताब को जेल वैन से लाया गया है. इसके बाद ही उन्होंने हमला करने का मन बनाया. शाम को आरोपी अपने साथियों के साथ कार में सवार होकर एफएसएल के नजदीक आकर खड़े हो गए. जैसे ही जेल वैन बाहर निकली, आरोपियों ने कार जेल वैन के आगे-आगे चलानी शुरू कर दी. कुछ दूरी पर पहुंचते ही आरोपियों ने कार को अचानक से रोका और फिर आरोपियों ने जेल वैन पर हमला कर दिया.
ये भी पढ़ेंः The Kashmir Files: इजरायली डायरेक्टर पर भड़के Vivek Agnihotri, 'घिनौना प्रोपेगेंडा' वाले बयान पर घेरा
5 दिसंबर को हो सकता है आफताब का नार्को टेस्ट
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आफताब का 5 दिसंबर को हो सकता है. पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद आफताब का नार्को टेस्ट किया जाएगा. दूसरी तरफ बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पिटल के डायरेक्टर नवनीत गोयल का कहना है कि उन्हें अभी तक FSL से नार्को टेस्ट के लिए कोई रिक्वेस्ट नहीं मिली है. अगले सोमवार तक अगर FSL से आवेदन आता है तो आफताब का टेस्ट किया जाएगा. बता दें कि उत्तर भारत में इकलौता बाबा साहब अंबेडकर हॉस्पीटल है जहां नार्को टेस्ट की सुविधा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आफताब पर हमले का कल सुबह ही बन गया था प्लान, पूछताछ में आरोपियों का बड़ा खुलासा