डीएनए हिंदी: अपनी लिव पार्टनर श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) की हत्या करके उसके शव के 35 टुकड़े करने की क्रूरता दिखाने वाले आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aftab Poonawalla) के खिलाफ लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है. इन सबके बीच उसे अपने किसी भी कृत्य (Shraddha Murder Case) का कोई भी पछतावा नहीं है. सूत्रों का कहना है कि उसके माथे पर कोई शिकन नहीं है. आफताब पहले ही इस घटना को हीट ऑफ द सिच्युएशन बता चुका है. आफताब के बेखौफ होने का एक उदाहरण तिहाड़ जेल से सामने आया है, जहां लोगों के पसीने छूटते हैं, सूत्रों का कहना है कि उस तिहाड़ जेल में आफताब (Aftab in Tihar Jail) अपनी पहली रात काफी चैन और सुकून की नींद सोया है. 

दरअसल, श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत 13 दिनों के लिए बढ़ाते हुए उसे कोर्ट ने दिल्ली की तिहाड़ जेल भेज दिया था. इस दौरान उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जेल में आफताब ने पहली रात बिल्कुल आराम से बेफिक्री में गुजारी है. वह काफी चैन की नींद में घोड़े बेचकर सोया था. अहम बात यह है कि जैसे वह थाने में पुलिस वालों से अंग्रेजी में बात करता था कुछ ऐसा ही अंदाज उसने तिहाड़ में भी दिखाया है. 

आफताब की इंस्टाग्राम चैट आई सामने, श्रद्धा के कत्ल के बाद कॉमन फ्रेंड से कही यह बात

सबसे सेफ बैरक में है आफताब

आपको बता दें कि आफताब को तिहाड़ जेल की सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली 15 नंबर बैरक में रखा गया है. वह अन्य कैदियों से अलग सुरक्षित है. जेल प्रशासन उसकी एक-एक हरकत की निगरानी कर रहा है और सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस उसकी पूरी मॉनिटरिंग कर रही है. अहम बात यह भी है कि आफताब को जेल मैनुअल के हिसाब से ही खाना दिया जा रहा है लेकिन उसे खाना देने से पहले उस खाने की अच्छे से जांच की जा रही है.

Shraddha Murder Case: फरीदाबाद पुलिस को सूटकेस में मिले बॉडी पार्ट्स, श्रद्धा की लाश के शक में शुरू की जांच

कैसी बीती पहली रात

आफताब की तिहाड़ जेल की पहली रात को लेकर पुलिस के सूत्रों ने बताया है कि आफताब ने कंबल ओढ़कर नींद पूरी है. इसके बाद सुबह नाश्ते के समय जेलर उसे जेल परिसर में लेकर गए. नाश्ते के बाद उसे वापस उसके सेल में छोड़ दिया गया, उसके खाने-पीने के इंतजाम को लेकर पूछने पर तिहाड़ प्रशासन ने बोला कि मैनुअल के मुताबिक खाना देने का प्रावधान है, जानकारी है कि वह जेल के खाने को लेकर थोड़ा असहज था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shraddha Murder Case Aftab slept peacefully first night Tihar jail administration high alert
Short Title
तिहाड़ में पहली रात चैन की नींद सोया आफताब, हाई अलर्ट पर है जेल प्रशासन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shraddha Murder Case Aftab slept peacefully first night Tihar jail administration high alert
Date updated
Date published
Home Title

तिहाड़ में पहली रात चैन की नींद सोया आफताब, हाई अलर्ट पर है जेल प्रशासन