डीएनए हिंदी: श्रद्धा वलकर हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में आरोपी आफताब पूनावाला को लेकर एक नई बात सामने आ रही है. आफताब के बयानों की सच्चाई जानने के लिए हाल ही में नार्को टेस्ट (Narco Test) किया गया था. सूत्रों के मुताबिक, आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) ने नार्को टेस्ट में डॉक्टरों और साइकोलॉजिस्ट को चकमा दे दिया. आशंका जताई जा रही है कि आफताब पूनावाला ने पहले से ही सवालों के जवाब रट रखे थे और नशे की स्थिति में भी उनके जवाब देने का रिहर्सल कर लिया था.
सूत्रों के मुताबिक, नार्को टेस्ट के बाद तिहाड़ जेल ले जाते समय आफताब ने एक पुलिसकर्मी को बताया कि ड्रग अडिक्शन की वजह से वह इस समय बुरी हालत में है. आफताब ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में नया था और उसे सही से याद नहीं है कि उसने श्रद्धा के शरीर के हिस्सों को कहां-कहां फेंका. उसे सिर्फ़ अपने घर के पास यानी महरौली के जंगलों वाली जगह याद थी. उसने कहा कि उसने अपना फोन समुद्र में फेंक दिया था और वह दोनों मुंबई से दिल्ली शिफ्ट हो गए थे.
यह भी पढ़ें- कौन था राजू ठेहट? पढ़िए शराब कारोबारी से डॉन बनने तक का सफर
कैसे होता है नार्को टेस्ट?
नार्को टेस्ट के बाद जब फरेंसिक एक्सपर्ट और डॉक्टरों ने आफताब का चेकअप किया तो पता चला कि वह पूरी तरह ठीक था. आपको बता दें कि नार्को टेस्ट करने से पहले एक 'ट्रुथ सिरम' इंजेक्शन दिया जाता है. इसका असर शरीर पर होने की वजह से इंसान झूठ नहीं बोल पाता है और ज्यादातर मामलों में सच उगल देता है.
यह भी पढ़ें- 'आफताब ने तो 35 टुकड़े किए मैं 70 करुंगा', महिला को लिव इन पार्टनर सलीम ने दी धमकी
सूत्रों के मुताबिक, नार्को टेस्ट और टेस्ट के बाद जेल में किए गए चेकअप के दौरान आफताब ने एक जैसे ही जवाब दिए. ऐसे में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि आफताब ने अपने जवाब अच्छे से तैयार किए हों. यही वजह है कि हर बार वह एक जैसे ही जवाब देता है. पुलिस का कहना है कि उनकी जांच लगभग पूरी हो गई है. अब फरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है. यह रिपोर्ट श्रद्धा की हड्डियों और आफताब के बाथरूम और किचन की है. अगले तीन चार दिन में फॉरेंसिक रिपोर्ट और हफ्ते भर में डीएनए रिपोर्ट भी आ जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने नार्को टेस्ट में दिए रटे-रटाए जवाब! क्या पहले से करता था प्रैक्टिस?