डीएनए हिंदी: श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) का पिछले एक सप्ताह से चल रहा पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म हो गया है. आफताब को दिल्ली के रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) से वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. अब FSL के अधिकारी उससे हुई पूछताछ की रिपोर्ट बनाकर पुलिस को सौंपेंगे. उधर, दिल्ली पुलिस को अब तक श्रद्धा के जबड़े समेत 13 हड्डियां मिल चुकी हैं. जिन्हें श्रद्धा की होने के शक में फॉरेंसिक टेस्ट के लिए भेजा गया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने आफताब की इंटरनेट सर्च हिस्ट्री को भी खंगालना शुरू कर दिया है. इसके लिए कुछ ऑनलाइन प्लेटफार्म्स से जानकारी भी तलब की गई है.

पढ़ें- Shraddha Murder Case: ब्रेकअप करना चाहती थी श्रद्धा, आफताब ने कर दिया बेरहमी से कत्ल

नार्को टेस्ट की तैयारी पूरी, पुलिस की हरी झंडी का इंतजार

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पिछले सप्ताह मंगलवार को शुरू किया गया था. इसके बाद अगले तीन दिन तक उसके बीमार होने के कारण टेस्ट के अगले चरण नहीं हो सके थे. सोमवार को भी टेस्ट के अगले चरण की शुरुआत की गई थी. मंगलवार को यह टेस्ट पूरा कर लिया गया. FSL के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने बताया कि आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट को पूरा कर लिया गया है. अब सभी चरणों की रिपोर्ट का एनालिसिस करने के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे जल्द ही पुलिस को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आफताब का नार्को टेस्ट (Narco Test) करने के लिए FSL की तैयारी पूरी है. जब भी पुलिस कहेगी, यह टेस्ट पूरा कर लिया जाएगा. 

पढ़ेंः आफताब पर हमले का कल सुबह ही बन गया था प्लान, पूछताछ में आरोपियों का बड़ा खुलासा

महरौली के अलाव गुरुग्राम के जंगल से भी जुटाई हड्डियां

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, अभी तक श्रद्धा की 13 हड्डियां मिल चुकी हैं. कुछ अन्य हड्डियां भी मिली हैं, जिनकी पुष्टि CFSL में जांच के जरिये की जा रही है. श्रद्धा का जबड़ा भी मिल चुका है. महरौली के जंगल (Mehrauli Forest) के अलावा गुरुग्राम (Gurugram) से भी कुछ बॉडी पार्ट रिकवर हुए थे. सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि दिल्ली पुलिस ने महरौली के जंगल और आफताब के फ्लैट से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं. इनमें से किस हथियार से श्रद्धा के टुकड़े किए गए, यह जानने के लिए सीएफएसएल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. 

पढ़ें- Islamic Terrorism: इस्लामिक कट्टरता और आतंकवाद पर प्रहार के लिए अजीत डोभाल ने बनाया मास्टरप्लान

जंगल में अब भी चल रहा है सर्च ऑपरेशन

दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) की छानबीन के लिए एक एसआईटी बनाई हुई है. यह SIT अभी भी जंगल में और हर उस जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रही है, जहां इस केस से जुड़ा कोई भी क्लू मिलने की संभावना है. 

पढ़ें- कौन हैं यूपी की पहली महिला पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह? भाजपा से विधायक हैं पति

आफताब की इंटरनेट सर्चिंग संदिग्ध, व्हाट्सएप, जोमाटो से मांगी डिटेल

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने यह भी बताया है कि आफताब की इंटरनेट हिस्ट्री भी संदेह के दायरे में है. उसने ज्यादातर सर्च इंटरनेट से परमानेंट डिलीट की हुई है, जिसे रिकवर करने की कोशिश चल रही है. यह जानने की कोशिश है कि उसने श्रद्धा की हत्या करने से पहले और बाद में क्या सर्च किया और क्यों किया? सूत्रों के मुताबिक, आफताब अपनी स्टोरी को लेकर बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट है. पूछताछ के दौरान वह बेहद तेजी से और बहुत रिलेक्स होकर जवाब दे रहा है.

सूत्रों ने यह भी बताया कि पुलिस ने व्हाट्सएप, गूगल, जोमाटो, फेसबुक और इंस्टाग्राम से भी आफताब को लेकर कुछ डिटेल लिखित में मांगी है. हालांकि पुलिस को Bumble डेटिंग ऐप से ज्यादा जानकारी नही मिली है, जिससे आफताब ने श्रद्धा के साथ मुलाकात होने का दावा किया था. जोमाटो से यह पूछा गया कि कब तक आफताब 2 लोगों को खाना मंगा रहा था और कब से एक ही आदमी के लिए खाना आना शुरू हुआ. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shraddha Murder Case aaftab poonawala polygraph test finish Delhi Police found 13 bones of shraddha walker
Short Title
Shraddha Murder Case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, पुलिस को 13 हड्डियां मिलीं
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aaftab Amin Poonawala
Caption

Shraddha Murder Case के आरोपी Aaftab Amin Poonawala को पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद वापस तिहाड़ जेल ले जाया गया है.

Date updated
Date published
Home Title

Shraddha Murder Case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, पुलिस को अब तक 13 हड्डियां मिलीं